निकाय चुनाव : जोड़-तोड़ के खेल में जीत गयी बीजेपी : श्योपुर बड़ौदा और विजयपुर जीता
निकाय चुनाव : जोड़-तोड़ के खेल में जीत गयी बीजेपी : श्योपुर बड़ौदा और विजयपुर जीता
Sheopur Samachar : श्योपुर नगर पालिका में इस बार नपा अध्यक्ष का चुनाव बेहद खास रहा. क्योंकि, कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के पास 23 में से महज 8-8 पार्षद ही थे. कांग्रेस निर्दलीय पार्षदों को अपनी ओर लेने की जुगत में लगी रही. उधर नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने सेंधमारी करके कांग्रेस से पिछड़ा वर्ग की महिला पार्षद रेणु राठौर को अपनी पार्टी में ले लिया. कुछ निर्दलीय पार्षदों को भी भाजपा अपने साथ लाने में कामयाब रही. शुक्रवार को बीजेपी ने कांग्रेस पार्षद रेणु राठौर को अध्यक्ष पद पर खड़ा कर दिया और बहुमत से जीत दिलाकर अपनी नगर सरकार बना ली.
श्योपुर. शुक्रवार को गहमागहमी के बीच श्योपुर जिले के तीनों नगरीय निकायों के चुनाव संपन्न हुए. चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहे. भारी जोड़ तोड़ के बाद बीजेपी ने तीनों जगह कब्जा कर लिया. भाजपा ने श्योपुर नगर पालिका से लेकर बड़ौदा और विजयपुर नगर परिषद सहित तीनों सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया. अब कांग्रेस नेता प्रशासन पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने और अनर्गल तरीके से भाजपा के लिए टेंडर वोट डलवाने के आरोप लगा रहे हैं.
श्योपुर नगर पालिका में इस बार नपा अध्यक्ष का चुनाव बेहद खास रहा. क्योंकि, कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के पास 23 में से महज 8-8 पार्षद ही थे. कांग्रेस निर्दलीय पार्षदों को अपनी ओर लेने की जुगत में लगी रही. उधर नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने सेंधमारी करके कांग्रेस से पिछड़ा वर्ग की महिला पार्षद रेणु राठौर को अपनी पार्टी में ले लिया. कुछ निर्दलीय पार्षदों को भी भाजपा अपने साथ लाने में कामयाब रही. शुक्रवार को बीजेपी ने कांग्रेस पार्षद रेणु राठौर को अध्यक्ष पद पर खड़ा कर दिया और बहुमत से जीत दिलाकर अपनी नगर सरकार बना ली.
हर जगह बीजेपी की जोड़ तोड़
विजयपुर नगर परिषद के चुनाव में भी कुल 15 पार्षदों में से भाजपा और कांग्रेस के पास छह छह पार्षद थे. बीजेपी ने यहां निर्दलीय पार्षद कमलेश कुशवाह को अपनी पार्टी की ओर से नगर परिषद अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाकर 1 वोट से जीत हासिल कर विजयपुर नगर में भी अपनी सरकार बना दी. इसी तरह बड़ौदा नगर परिषद में भाजपा के पास 15 में से 12 पार्षद थे. बीजेपी ने यहां महिला प्रत्याशी भरोसी बाई सुमन को बहुमत से नगर परिषद का अध्यक्ष बनाया है.
ये भी पढ़ें- कुछ भी हो सकता है: जीत का प्रमाणपत्र लेकर कांग्रेस का नगर पालिका उपाध्यक्ष BJP में शामिल
तीनों नगर परिषद पर बीजेपी का कब्जा
कुल मिलाकर तीनों नगर परिषदों पर बीजेपी का परचम लहरा गया है. इससे बीजेपी में खुशी का माहौल है. इन परिणामों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी बेहद खुश हैं. क्योंकि, श्योपुर जिला उनके लोकसभा क्षेत्र में आता है. कांग्रेस ने प्रशासन पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाकर चुनाव निरस्त करने की मांग की है. कांग्रेस नेताओं ने प्रेस नोट जारी करके मांग की है कि चुनाव को निरस्त किया जाए क्योंकि जो लोग पढ़े लिखे थे और अच्छी तरह से देख सकते थे चल सकते थे उनके टेंडर वोट दूसरे भाजपा नेताओं ने डाले हैं जो कि, गलत है.
ये भी पढ़ें- ग्वालियर: कांटे की टक्कर में सिर्फ 1 वोट से बाजी जीत गयी बीजेपी, मनोज तोमर बने नगर निगम अध्यक्ष
विजयपुर में विरोध प्रदर्शन
इस मसले पर विजयपुर में भी जमकर हंगामा देखने को मिला. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने सैकड़ों लोगों को साथ लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों का कहना है, मतदान केंद्र के भीतर पार्षदों के अलावा किसी भी दल के नेता के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी थी. यहां तक कि मीडिया को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं थी. फिर भी प्रशासन ने भाजपा नेताओं को मतदान केंद्र के भीतर जाने दिया. पढ़े लिखे लोगों के टेंडर वोट डलवा कर गड़बड़ी की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Madhya pradesh news, Municipal Corporation Elections, Sheopur newsFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 20:56 IST