हाइलाइट्सअवैध फोन टैपिंग मामले में ED ने मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को दूसरी बार किया तलबमुम्बई पुलिस के पूर्व कमिश्नर संजय पांडे को नई दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में बुलाया गया है.
नई दिल्ली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange ) में कई कर्मचारियों और अधिकारियों के अवैध तौर पर हो रहे ‘फोन टैपिंग मामले’ में एक बार फिर से पूछताछ करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने आज 15 जुलाई को मुम्बई पुलिस के पूर्व कमिश्नर संजय पांडे को नई दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में बुलाया है. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सीबीआई और ईडी ने इस मामले में कार्रवाई की थी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Directions of Ministry of Home Affairs (MHA ) के वरिष्ठ अधिकारियों को हाल फिलहाल कुछ ऐसी जानकारियां मिली थी कि साल 2009 से लेकर साल 2017 के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE ) के कई लोगों का अवैध तौर पर फोन टेप किया गया था. इस फोन टैपिंग के मामले में मुम्बई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका बेहद संदिग्ध है. लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई को खत लिखा गया और जल्द से जल्द उचित कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ: जांच एजेंसियों के रडार पर राजस्थान कांग्रेस के कई नेता
जिसके बाद सीबीआई ने अवैध फोन टैपिंग एक्ट (Illegal Phone Tapping Act) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करके करने के बाद इस मामले की तफ़्तीश शुरू की थी. बाद में उसी मामले को आधार बनाते हुए ईडी मुख्यालय में भी इस केस को दर्ज किया गया था. ईडी की टीम ने एक सप्ताह पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में संजय पांडे से पूछताछ की थी. उसके बाद संजय पांडे को 15 जुलाई को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Enforcement directorate, Ministry of Home Affairs, NSEFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 10:34 IST