CAT के बिना IIM से पढ़ाई करने का अवसर! ऐसे मिलता है यहां दाखिला
CAT के बिना IIM से पढ़ाई करने का अवसर! ऐसे मिलता है यहां दाखिला
CAT IIM Admission: MBA की पढ़ाई करने वाले युवाओं की पहली पसंद IIM में एडमिशन पाना होता है. लेकिन इसके लिए कैट की परीक्षा को पास करना होता है. अगर आप इसे पास करने में असफल रहते हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. एक ऐसे IIM कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इसके बिना भी दाखिला मिल सकता है.
IIM Admission: अक्सर देखा गया है कि ग्रेजुएशन के बाद लोग MBA की पढ़ाई करते हैं. MBA की पढ़ाई करने वाले युवाओं की पहली पसंद IIM में दाखिला पाने का होता है. लेकिन यहां एडमिशन पाने के लिए युवाओं को कैट की परीक्षा को पास करना होता है. अगर इसे पास करने में भी असफल रहते हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. एक ऐसे कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां इसके बिना भी एडमिशन मिल सकता है. इसके लिए बस उस संस्थान के जरिए आयोजित एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है. हम जिस कॉलेज के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम आईआईएम संबलपुर (IIM–Sambalpur) है.
आईआईएम संबलपुर अपने नए शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 में अपने MBA प्रोग्राम के लिए स्वतंत्र रूप से प्रवेश प्रक्रिया संचालित करेगा. यही प्रवेश प्रक्रिया दूसरे लॉन्च किए गए पाठ्यक्रम एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स पर भी लागू होगी, जो एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान से डुअल डिग्री का विकल्प प्रदान करता है. संस्थान का दावा है कि इससे संस्थान को अपने एमबीए और एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्रामों के लिए एक एकीकृत और सुव्यवस्थित प्रक्रिया मिलेगी.
इसके अलावा इस प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को भौतिक या वर्चुअल मोड में पर्सनल इंटरव्यू में भाग लेने के लिए फ्लेक्सिबल विकल्प प्रदान किए जाते हैं.
ऐसे मिलता है यहां एडमिशन
उम्मीदवार ऑनलाइन इंटरव्यू का विकल्प चुन सकते हैं या आईआईएम संबलपुर कैंपस या इसके दिल्ली कैंपस में ऑफ़लाइन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. आईआईएम संबलपुर और भावी छात्रों के बीच प्रत्यक्ष, व्यक्तिगत बातचीत आयोजित की जाती है ताकि बदले में बेहतर मूल्यांकन हो सके.
इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
पहले चरण के बाद शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले छात्रों को 10 जनवरी तक ईमेल के माध्यम से सूचना प्राप्त होगी और उन्हें 25 जनवरी को या उससे पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. ऐसे उम्मीदवारों को आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. साथ ही उन्हें शॉर्टलिस्ट होने पर इंटरव्यू के लिए अपना पसंदीदा तरीका भी बताना होगा.
पर्सनल इंटरव्यू के लिए दूसरी लिस्ट शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सूचित की जाएगी, जो तब अपने पसंदीदा स्लॉट चुन सकेंगे. पर्सनल इंटरव्यू 3 मार्च से 18 अप्रैल के बीच आयोजित किए जाएंगे, जबकि इस अवधि के दौरान ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे. संबलपुर और दिल्ली कैंपसों में ऑफ़लाइन इंटरव्यू की तिथियां नियत समय में प्रकाशित की जाएंगी. पहली मेरिट लिस्ट 10 मई को संभावित रूप से घोषित की जाएगी और उसके बाद सभी सीटें भर जाने तक (यदि आवश्यक हो) बाद की लिस्ट जारी की जाएंगी.
ये भी पढ़ें…
Indian Bank में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, बिना लिखित परीक्षा के होगा सेलेक्शन, बढ़िया होगी सैलरी
Tags: Cat, College education, Education news, IIM AhmedabadFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 13:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed