दरोगा जी! वो कहते हैं सफेद साड़ी पहनो मैं नहीं पहनूंगी महिला पहुंची थाने
दरोगा जी! वो कहते हैं सफेद साड़ी पहनो मैं नहीं पहनूंगी महिला पहुंची थाने
Ahmedabad News: अहमदाबाद में एक 35 वर्षीय महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना और भेदभाव का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि पति मृत्यु के बाद सुसराल वालों ने उसे जबरन सफेद कपड़े पहनाते हैं और उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं.
Ahmedabad Local News: अहमदाबाद के मोटेरा की रहने वाली 35 वर्ष की महिला ने जान बचाने की गुहार लगाते हुए चांदखेड़ा थाने पहुंच गई. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने 14 मई को आत्महत्या कर ली थी. पति के मर जाने के बाद सुसरालवाले उसे सफेद कपड़े पहनने को मजबूर कर रहे हैं. उसे घर में कैद करके रखा जाता है. बाहर आने-जाने पर बिल्कुल पाबंदी लगा दी गई है. उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. सुसरालवालों द्वारा घर से निकालने जाने के बाद अब वह अपने पिता के घर पर रह रही है.
किरण पटेल ने बताया कि उसकी शादी 2013 में चांदखेड़ा के पार्थिव पटेल के साथ हुई थी. पार्थिव पटेल कोचिंग क्लास चलाता था. शादी के बाद किरण अपने पति के साथ वडोदरा शिफ्ट हो गई. क्योंकि पृथ्वी वडोदरा में ही कोचिंग क्लास चलाता था. 2018 में किरण पटेल के सास-ससुर बीमार हो गए, जिनकी देखभाल के लिए वह चांदखेड़ा लौट आई.
किरण ने पुलिस को बताया कि उसके पति के बड़े भाई और उसकी पत्नी ने उसके बीमार ससुराल वालों की परवाह नहीं की और बच्चा पैदा न करने को लेकर उसे ताना मारने लगे. किरण ने कहा कि उनकी सास की मृत्यु 12 अगस्त, 2019 को और उनके ससुर की 17 नवंबर, 2022 को हो गई. उसने आरोप लगाया कि पार्थिव के बड़े भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने पिता की संपत्ति पर उनका अधिकार छीन लिया. इस बात से दुखी होकर पार्थिव ने 13 मई को अपने भाई से मुलाकात की थी और विवाद को लेकर उनकी बहस भी हुई थी. 14 मई को पार्थिव ने वडोदरा की एक व्यावसायिक इमारत से कूदकर जान दे दी.
किरण ने आरोप लगाया कि पति की मृत्यु के बाद उसके ससुराल वाले उस पर खाना फेंकते थे और उसे छूते भी नहीं थे. ससुरालवालों ने उसे फोन का इस्तेमाल नहीं करने दिया और उसे रंगीन कपड़े पहनने पर उसे चेतावनी देते और केवल सफेद कपड़े पहनने के लिए दबाव डालते. इतना ही नहीं ससुराल वालों ने उसे एक कमरे में कैद कर दिया था. जब किरण ने इन बातों का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई. और एक दिन उसे घर से निकाल दिया.
पुलिस ने किरण की शिकायत पर उसके सुसराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा, मारपीट और घर से निकाले जाने का मामला दर्ज कर लिया है.
Tags: Ahmedabad News, Crime News, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 19:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed