पहले हम दूसरा गाल आगे करते थे जयशंकर बोले- PM मोदी के आने के बाद चीजें

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने देश में आतंकी हमलों और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर एक बड़ा बयान दिया है. भुवनेश्वर में पाकिस्तान और चीन पर डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने से पहले देश आतंकी हमलों को केवल सहता रहता था.

पहले हम दूसरा गाल आगे करते थे जयशंकर बोले- PM मोदी के आने के बाद चीजें
नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने देश में आतंकी हमलों और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर एक बड़ा बयान दिया है. भुवनेश्वर में पाकिस्तान और चीन पर डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने से पहले देश आतंकी हमलों को केवल सहता रहता था. पाकिस्तान पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि ‘मोदी सरकार आने तक हम इसे बर्दाश्त कर रहे थे. हम दूसरा गाल आगे कर रहे थे. हम कार्रवाई नहीं कर रहे थे. पीएम मोदी के आने के बाद चीजें बदल गई हैं. आपने उरी, बालाकोट देखा. इसलिए हमने आज यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान से आने वाले आतंकवाद, सीमा पार आतंकवाद के किसी भी खतरे को भारत से उचित प्रतिक्रिया मिलेगी.’ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 4 मई को कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद, भारत ने स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद, सीमा पार आतंकवाद के किसी भी खतरे, जो पाकिस्तान या कहीं और से आता है, को उचित प्रतिक्रिया मिलेगी. जयशंकर ने शनिवार को ओडिशा में एक सभा को संबोधित करते हुए वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ विवाद पर भी चर्चा की. चीन से सीमा विवाद के मसले पर विदेश मंत्री ने कहा कि ‘पिछले चार सालों में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बड़ी संख्या में सैनिक लाकर हम पर दबाव बनाने की कोशिश की गई है. हमने इसका बहुत मजबूती से मुकाबला किया है. आज भारतीय सेना के हजारों सैनिक सीमा पर हैं. हम बहुत साफ हैं, हम वहां हैं, हम मजबूत हैं, हमें परिस्थितियों के अनुसार कोई भी कार्रवाई करनी होगी. हमारी सेनाएं स्वाभाविक रूप से इसके सर्वश्रेष्ठ निर्णायक होंगे. जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा की आती है, तो मोदी सरकार कभी समझौता नहीं करेगी.’ पुंछ में एयरफोर्स की गाड़ियों पर आतंकी हमला, फायरिंग में 5 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के सर्जिकल और हवाई हमलों ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के नेता प्रार्थना कर रहे हैं कि कांग्रेस का ‘शहजादा’ भारत का पीएम बने. झारखंड के पलामू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘मां भारती का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नए भारत के सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान हिल गया, जो कांग्रेस शासन के दौरान भारत पर आतंकी हमलों का समर्थन करने के लिए जाना जाता था.’ Tags: EAM S Jaishankar, India pakistan, MP Narendra Modi, S JaishankarFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 20:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed