आग की भट्टी बना राजस्‍थान दिल्‍ली से MP तक लू से बुरा हाल बारिश पर आया अपडेट

Delhi NCR Weather Forecast: दिल्‍ली एनसीआर में लू का सितम जारी है. राजस्‍थान और गुजरात को आग की भट्टी बन गए हैं. वहीं, पंजाब से लेकर उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा, मध्‍य प्रदेश व बिहार जैसे राज्‍यों में भी हीट-वेव का कहर लोगों को खूब परेशान कर रहा है. मौसम विभाग ने वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस को लेकर अहम जानकारी दी है.

आग की भट्टी बना राजस्‍थान दिल्‍ली से MP तक लू से बुरा हाल बारिश पर आया अपडेट