आपको भी मिलता है डिविडेंड तो बजट दे सकता है तोहफा! अभी 50% चुकाते हैं टैक्‍स

Tax on Dividend : क्‍या आपको पता है कि भारत में डिविडेंड पर करीब 49 फीसदी टैक्‍स वसूला जाता है, जबकि अमेरिका में यह सिर्फ 20 फीसदी तक ही रहता है. ब्रिटेन जैसे देशों में तो बिना किसी टैक्‍स के ही डिविडेंड बांटा जाता है. लिहाजा सरकार से इस पर टैक्‍स घटाने की अपील की गई है.

आपको भी मिलता है डिविडेंड तो बजट दे सकता है तोहफा! अभी 50% चुकाते हैं टैक्‍स