बस एक काम हो जाए तो आ जाएगी ई-कार की सुनामी! 100 में 64 लोग खरीदने को तैयार
EV Market Survey : ई-वाहन बाजार को लेकर हाल में एक सर्वे किया गया है, जिसमें पता चला है कि अगर कंपनियां एक समस्या को हल कर लें तो 100 में 64 लोग अपनी अगली गाड़ी ई-कार ही खरीदेंगे. इसमें भारत भी शामिल है.
