Ujjain News : महाकाल मंदिर की दीवार का एक हिस्सा ढहा दो लोगों की मौत

Ujjain Mahakal temple wall collapsed : उज्जैन में शुक्रवार शाम को महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास भारी बारिश के चलते दीवार का एक हिस्सा ढह गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने एसडीएम को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Ujjain News : महाकाल मंदिर की दीवार का एक हिस्सा ढहा दो लोगों की मौत
उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार शाम को भारी बारिश के कारण महाकाल मंदिर के सामने महाराजवाड़ा स्कूल भवन की दीवार का एक हिस्सा ढह गया. हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण महाराजवाड़ा स्कूल की दीवार का एक हिस्सा ढह गया, जिसके नीचे चार लोग दब गए. तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया. मलबे से निकाल कर लोगों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया. घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया. कलेक्टर ने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को इलाज के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. सीएमएचओ एके पटेल ने बताया कि मृतकों की पहचान फरहीन (22) और अजय योगी (27) के रूप में हुई है. Tags: Mp news, Ujjain newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 23:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed