ठंड में पशुओं को ऐसे हो जाता है डायरिया देखें बचाने का तरीका
ठंड में पशुओं को ऐसे हो जाता है डायरिया देखें बचाने का तरीका
ठंड के मौसम में पशुओं में डायरिया रोग का बड़ा खतरा रहता है. आमतौर पर लोग इसे हल्की समस्या मानते हैं लेकिन यह कब गंभीर हो जाता है पता नहीं चलता. पशु वैज्ञानिक जानवरों के लिए भी डायरिया को उतना ही खतरनाक बताते हैं जितना की यह मनुष्यों के लिए गंभीर होता है. समय रहते पहचान नहीं होने पर यह रोग जानलेवा भी साबित हो सकता है. इस बारे में पशु वैज्ञानिक डॉक्टर विपिन कुमार ने अधिक जानकारी दी है और इसके निदान और बचाव का तरीका भी बताया है. उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में पालतू जानवरों को खुला छोड़न से ठंडी हवा सीधे पशुओं तक पहुंचती है.इससे गाय–भैंस ठंड की चपेट में आ जाते हैं. इसका पहला असर बुखार और पाचन तंत्र पर दिखाई देता है. धीरे-धीरे यह समस्या डायरिया का रूप ले लेती है, जो कई बार पशुओं की जान भी ले सकती है. विशेषज्ञ बताते हैं कि ठंड का तापमान और खानपान की गलती, दोनों मिलकर इस रोग को और गंभीर बना देते हैं. डॉक्टर विपिन ने वीडियो में इस बारे में और अधिक जानकारी दी है.