5th जेनरेशन फाइटर जेट का बचना मुश्किल आ गया F-35 Su-57 और J-35 का बाप
DRDO Long Range Radar: भारत अपने डिफेंस सिस्टम को लगातार दुरुस्त करने में जुटा है. खासकर एयर स्ट्राइक से निपटने के लिए खास तैयारी की जा रही है. सुदर्शन मिशन का ऐलान इसी को ध्यान में रखते हुए किया गया है. अब इस दिशा में DRDO ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है.