फ्लाइट से जा रहे हैं तो नहा लीजिए वरना आपके साथ भी हो सकता है ऐसा खेल!
फ्लाइट से जा रहे हैं तो नहा लीजिए वरना आपके साथ भी हो सकता है ऐसा खेल!
देश में फ्लाइट से यात्रा आज भी बड़ी बात है. लेकिन, एक घटना सामने आई है जिसमें एयरहोस्टेस ने एक यात्री को विमान से उतार दिया. उसने शिकायत की कि उक्त यात्री के बदन से बहुत गंदा स्मेल आ रहा था. इस शिकायत को आधार बनाकर विमान के अलग-अलग हिस्सों में बैठे आठ काले यात्रियों को भी उतार दिया गया.
देश-दुनिया में हर रोज करोड़ों लोग प्लेन में यात्रा करते हैं. लेकिन, कुछ यात्रियों के साथ कभी-कभी ऐसी घटना घट जाती है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है. आज की कहानी कुछ ऐसे ही यात्रियों की है. वे बेहद जरूरी काम से अपने गंतव्य के लिए उड़ान लेने गए थे. लेकिन, विमान के भीतर उनके साथ खेल हो गया और इस वजह से न केवल एक बल्कि आठ यात्रियों को विमान से उतार दिया गया.
दरअसल, यह घटना अमेरिका की है. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के हवाले से मीडिया में खबर आई है. इसमें कहा गया है कि पिछले दिनों अमेरिका के फोनिक्स एयरपोर्ट पर कुछ काले लोग न्यूयॉर्क की फ्लाइट लेने के लिए गए थे. ये सभी विमान में सवार हो गए. इस बीच एयरहोस्टेस को एक काले यात्री के बदन से गंदी बदबू आई और उसने उसके साथ-साथ आठ अन्य काले यात्रियों को उड़ान से उतार दिया. इस घटना के पीड़ित तीन लोगों ने न्यूयॉर्क की अदालत में एयरलाइन्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
बदन से बहुत गंदा स्मेल
याचिका दाखिल करने वाले ये तीनों यात्री पहले एक दूसरे को नहीं जानते थे. वे विमान के अलग-अलग हिस्सों में बैठे थे. लेकिन एक क्रू मेंबर ने कहा कि आप सभी को विमान से उतारा जा रहा है. क्योंकि एक एयर होस्टेस ने शिकायत की है कि एक यात्री के बदन से बहुत गंदा स्मेल आ रहा है. एयरलाइन ने उन्होंने दूसरी फ्लाइट से भेजने का विकल्प दिया लेकिन उस शाम न्यूयॉर्क के लिए कोई दूसरी फ्लाइट नहीं थी. काफी बहस और हंगामे के बाद फिर इन यात्रियों को फिर से विमान में चढ़ाया गया.
इससे ये यात्री पहुंच परेशान हुए. उन्हें बहुत बुरा लगा. फिर इन तीनों ने न्यूयॉर्क में एयरलाइन के खिलाफ एक मुकदमा किया है. इनके वकील सुसान हुहता ने कहा कि अगर एक अमेरिकी एयरलाइन को इसकी शिकायत मिलती है कि विमान में एक काला आदमी है जिसके बदन से गंदा स्मेल आ रहा है, तो इस शिकायत की जांच करनी चाहिए. लेकिन, शिकायत की जांच नहीं की गई.
इसका समाधान यह नहीं हो सकता कि विमान के अलग-अलग हिस्सों में बैठे आठ काले लोगों को विमान से उतार दिया जाए. याचिका में इन यात्रियों ने अपने साथ नस्लभेद किए जाने का आरोप लगाया है. इस पर एयरलाइन का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है. हम हर तरह की शिकायत को बेहद गंभीरता से लेते हैं.
Tags: Airline News, Controversial airlines, OMG NewsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 15:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed