एक चोट से 45 साल बाद लौटी याद्दाश्त रिखीराम की कहानी सच है या फिल्मी
एक चोट से 45 साल बाद लौटी याद्दाश्त रिखीराम की कहानी सच है या फिल्मी
Rikhiram Story: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में नाड़ी गांव के रिखीराम की बेहद दिलचस्प कहानी सामने आई है. 16 की उम्र में लापता हुए रिखीराम 45 साल बाद 62 की उम्र में घर लौटे हैं. उन्होंने बताया कि एक एक्सीडेंट में उनकी याददाश्त चली गई थी जो दूसरी चोट के बाद वापस आ गई. इस कहानी पर कई लोगों ने संदेह जताया है और इसे फिल्मी कहा है, आइए जानते हैं मेडिकल साइंस इस बारे में क्या कहती है...