शिक्षक का चेहरा और हैवानियत की कहानी पप्पन मास्टर दोषी 2020 का केस फिर खुला
कन्नूर की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने पप्पन मास्टर नाम से पहचान वाले शिक्षक पद्मराजन को 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया. 2020 में हुई घटना की दोबारा जांच एडीजीपी जयराज की टीम ने की थी. 42 गवाहों और 91 दस्तावेजों के आधार पर आरोप साबित हुए. सजा का फैसला शनिवार को होगा.