दिल्‍ली में मार्शल लॉ लगने वाला है 12 हजार पारामिलिट्री जवानों की तैनाती

Delhi News: देश की राजधानी होने के नाते दिल्‍ली में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम रहते हैं. इसके बावजदू आनेवाले दिनों में हजारों की संख्‍या में जवानों की तैनाती होने वाली है. चप्‍पे-चप्‍पे पर खाकी वालों की नजर होगी.

दिल्‍ली में मार्शल लॉ लगने वाला है 12 हजार पारामिलिट्री जवानों की तैनाती
नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आमतौर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं. इसके बावजूद आने वाले दिनों में हजारों की तादाद में पारामिलिट्री और दिल्‍ली पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी. जवानों की संख्‍या तकरीबन 20 हजारा के करीब होगी. इस तरह नेशनल कैपिटल के चप्‍पे-चप्‍पे पर खाकी वर्दी वालों को तैनात करने की योजना है. अब सवाल उठता है कि ऐसा क्‍या होने वाला है कि द‍िल्‍ली में इतनी बड़ी संख्‍या में अर्धसैनिक बलों और दिल्‍ली पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है? दरअसल, आने वाले दिनों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और दिल्‍ली विधानासभा चुनाव होने वले हैं. सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए हजारों की तादाद में जवानों की तैनाती की जाने की प्‍लानिंग है. दिल्‍ली की सुरक्षा को लेकर 8 जनवरी को अहम बैठक हुई है. एक सीनियर ऑफिशियल ने गुरुवार 9 जनवरी 2025 को बताया कि गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनावों को देखते हुए तकरीबन 20 अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती की जाने वाली है. पारामिलिट्री फोर्स की 50 कंपनियों की दिल्‍ली में तैनाती होगी. इसके अलावा दिल्‍ली पुलिस के 5000 से ज्‍यादा जवानों को भी मोर्चे पर लगाया जाएगा. बता दें कि अर्धसैनिक बल की एक कंपनी में 100 से 250 जवान होते हैं. इस तरह पारामिलिट्री जवानों की अधिकतम संख्‍या 12,500 हो सकती है. इस तरह कुल मिलाकर 17,500 से ज्‍यादा अतिरिक्‍त जवानों को तैनात किया जाएगा, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न होने पाए. दिल्‍लीवालों के दोनों हाथ में लड्डू, केजरीवाल जीते या BJP फायदा मिलकर रहेगा, दिल्‍ली चुनाव के लिए गजब का दांव साइबर एक्‍सपर्ट की डिमांड जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा के लिए बुधवार को विभिन्न एजेंसियों के साथ एक इंटरस्‍टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग की. बैठक की अध्यक्षता दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने की थी हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के सीनियर पुलिस ऑफिसर भी शामिल हुए. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि बैठक के दौरान दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने किसी भी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 50 से अधिक अर्धसैनिक बल की कंपनियों और साइबर एक्‍पर्ट की डिमांड की. इसके अलावा विभिन्‍न प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों ने इंटेलिजेंस इनपुट भी एक-दूसरे से साझा किए. ट्रैफिक मूवमेंट पर भी फोकस स्‍पेशल सीपी (क्राइम) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ट्रैफिक रेगुलेशन पर भी चर्चा की गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी जिलों के डीसीपी और वरिष्ठ अधिकारियों को तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई. प्रत्येक जिले के डीसीपी को निर्देश दिया गया है कि वे संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों और मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त अर्धसैनिक बल तैनात करें. एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब तक जमीन पर मौजूद टीमों ने 3,000 से अधिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों और क्षेत्रों की पहचान की है. Tags: Delhi Elections, Delhi news, Delhi police, Republic Day CelebrationFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 17:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed