ये कौन सी मुसीबत है भाई! इस राज्य में अचानक झड़ने लगे लोगों के बाल कहीं ये

Hair loss crisis in Maharashtra: महाराष्ट्र के तीन गांवों में रहस्यमय बाल झड़ने का संकट सामने आया है. डॉक्टर ये पता नहीं कर पाए हैं कि इसका कारण क्या है.

ये कौन सी मुसीबत है भाई! इस राज्य में अचानक झड़ने लगे लोगों के बाल कहीं ये
महाराष्ट्र: देश समय-समय पर तमाम संकटों और परेशानियों से घिरा रहा है. कभी कोविड तो कभी कोई दूसरा वायरस चिंता बढ़ाता रहता है. लेकिन  महाराष्ट्र में एक ऐसा संकट आया है, जो शायद सबसे अजीब और विचित्र है. दरअसल, महाराष्ट्र के तीन गांवों में रहस्यमय बाल झड़ने का संकट सामने आया है. इन गांवों के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं, जहां अचानक उनके सिर से बाल झड़ने लगे हैं. यह घटना अचानक सामने आई, और अब तक इस पर किसी ने भी ठोस वजह नहीं बताई है. गांववालों में दहशत सांगी, जामखेड और शिरसाफ गांवों में लोग इस अजीब समस्या का शिकार हो रहे हैं. इस समस्या से परेशान गांववाले अस्पतालों का रुख कर रहे हैं, लेकिन डॉक्टर भी इसे लेकर हैरान हैं. लोग बताते हैं कि कुछ ही दिनों में उनके सिर के बाल पूरी तरह से झड़ गए हैं. इस घटना ने गांववालों में दहशत फैला दी है. डॉक्टरों ने की जांच इन गांवों के डॉक्टर इस रहस्यमय समस्या के कारण का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अब तक उनकी जांच से कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है. कुछ डॉक्टरों का कहना है कि यह मानसिक तनाव, वातावरण में बदलाव, या पानी में कोई संदिग्ध तत्व हो सकता है. संकट से निपटने के लिए क्या हुआ? गांव के नेता और समाजसेवी इस संकट से निपटने के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत देने के उपायों की घोषणा की है. इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की टीम इस मुद्दे पर विस्तृत जांच करने के लिए गांवों में पहुंची है. आगे क्या होगा? अब सवाल यह है कि आखिर इन गांवों में इस रहस्यमय बाल झड़ने की समस्या का कारण क्या है? प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और जल्द ही इस पर और जांच की जाएगी. गांववाले उम्मीद कर रहे हैं कि इस संकट का कोई हल निकलेगा, ताकि वे फिर से सामान्य जीवन जी सकें. Tags: Local18, Maharashtra News, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 16:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed