मिलिए कैप्टन मोनिका खन्ना से जिन्होंने उड़ते विमान के इंजन में आग के बावजूद बचाई 191 यात्रियों की जान

पटना से दिल्ली के लिए उड़ने के तुरंत बाद रविवार को स्पाइसजेट के विमान के एक इंजन में आग लग गई थी. विमान में दो बच्चों समेत 185 यात्री सवार थे. 6 क्रू मेंबर भी थे. हालात खराब हो सकते थे. लेकिन पायलट इन कंट्रोल मोनिका खन्ना ने सूझबूझ और समझदारी से काम लिया और फर्स्ट ऑफिसर बलप्रीत सिंह भाटिया के सहयोग से विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया. इस 19 मिनट की फ्लाइट के दौरान यात्रियों की ही नहीं, बाकी सभी लोगों की सांस अटकी रहीं. जब एक इंजन पर पटना जैसे मुश्किल एयरपोर्ट पर कैप्टन मोनिका ने विमान को सकुशल लैंड करा दिया, तब सबने राहत की सांस ली. इस बहादुरी और सूझबूझ के लिए देश अब कैप्टन मोनिका खन्ना की तारीफ कर रहा है.

मिलिए कैप्टन मोनिका खन्ना से जिन्होंने उड़ते विमान के इंजन में आग के बावजूद बचाई 191 यात्रियों की जान