MBA की यहां से कर ली पढ़ाई तो लाइफ हो जाएगी चकाचक टॉप कंपनी में मिलेगी नौकरी

MBA Placement: अक्सर देखा गया है कि ग्रेजुएशन के बाद लोग MBA की पढ़ाई करते हैं. इसके लिए लोगों की चिंता रहती है कि कहां से पढ़ाई किया जाए, जहां प्लेसमेंट के जरिए टॉप कंपनियों में नौकरी मिल सके. ऐसे कॉलेज के बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.

MBA की यहां से कर ली पढ़ाई तो लाइफ हो जाएगी चकाचक टॉप कंपनी में मिलेगी नौकरी
MBA Placement: ग्रेजुएशन के बाद अक्सर लोगों को चिंता रहती है कि कहां से MBA की पढ़ाई करें, जहां उनका भविष्य उज्जवल रहे. इसके लिए हर युवाओं को ऐसे कॉलेज की तलाश होती है, जहां प्लेसमेंट के जरिए टॉप कंपनियों में नौकरी मिल जाए. हम आपको एक ऐसे ही कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने पर टॉप कंपनियों में नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है. अगर आपको भी ऐसे कॉलेज की तलाश है, तो इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं. वर्ष 1972 में जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (JNTU) की स्थापना की गई. इसके बाद वर्ष 2008 में जेएनटीयू को तीन स्वतंत्र विश्वविद्यालयों जेएनटीयू हैदराबाद, जेएनटीयू काकीनाडा और जेएनटीयू अनंतपुर में विभाजित किया गया. जेएनटीयूए के पास वर्तमान में चार कंपोनेंट्स कॉलेज हैं, जिनके अलावा यह 98 संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज, 33 फार्मेसी कॉलेज, और 29 स्टैंड-अलोन एमबीए/एमसीए कॉलेजों का भी संचालन करता है. अपनी स्थापना के समय से ही जेएनटीयूए ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मानकों को विकसित करने और इसे बढ़ावा देने की दिशा में काम किया है. एडमिशन पाने की योग्यता MBA में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ग्रेजुएट लेवल पर गणित विषय के साथ या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए या तीन वर्षीय ग्रेजुएट डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में अध्ययनरत उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. ऐसे मिलेगा दाखिला प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद (APSCHE) द्वारा आयोजित एकीकृत सामान्य प्रवेश परीक्षा (ICET) में प्राप्त मेरिट के आधार पर की जाती है. ICET के संयोजक उम्मीदवारों को उनकी रैंक और मेरिट के अनुसार प्रवेश दिया जाता है. इन टॉप कंपनियों में मिलती है नौकरी वर्ष 2024 में जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी अनंतपुर (जेएनटीयूए) के मैनेजमेंट स्टडीज विभाग ने शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड दर्ज किया. छात्रों को इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL), ओरेकल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में सीधे कैंपस प्लेसमेंट के जरिए नौकरी मिली है. ये भी पढ़ें… नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड UPSC क्रैक के बाद भी दिव्यांग को नहीं मिली नौकरी, 15 साल कोर्ट में चली लड़ाई, अब मिला यह सर्विस Tags: College education, Education newsFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 16:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed