दिल्ली-एनसीआर में आज की रातIMD ने जारी कर दिया अलर्ट चलेंगी तूफानी हवाएं
दिल्ली-एनसीआर में आज की रातIMD ने जारी कर दिया अलर्ट चलेंगी तूफानी हवाएं
Delhi Rain Alert: IMD ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग का फोरकास्ट दिल्लीवालों को सुकून देने वाला है. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाके लगातार भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके के लोग लगातार 45 डिग्री सेल्सियस वाली गर्मी का टॉर्चर झेल रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पहले ही बता चुका है कि दिल्ली-NCR में 27 जून 2024 तक दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव हो सकता है. हालांकि, इससे पहले भी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि शुक्रवार देर रात दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. झुलसाने वाली गर्मी का सामना कर रहे लोगों को इससे थोड़ी राहत मिल सकती है.
IMD के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देर रात को हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग बताया कि दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में देर रात को हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है. दूसरी तरफ, सफदरजंग वेधशाला (Safdarjung Observatory) में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के सामान्य औसत से 4 डिग्री अधिक है.
दिल्लीवालों खुश हो जाओ…IMD ने बता दिया किस दिन पहुंचेगा मानसून, फटाफट नोट कर लें डेट
ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार को दिन के समय प्रचंड गर्मी को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. आईएमडी ने बताया कि नजफगढ़ मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के अन्य स्थानों में आया नगर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पूसा में 45.6 डिग्री सेल्सियस, रिज में 44.8 डिग्री सेल्सियस और पालम में 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी का दौर जारी
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इससे प्रदेशवासियों को गर्मी से मामूली राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर 45.2 डिग्री सेल्सियस के साथ शुक्रवार को प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, वहीं संगरिया में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री, पिलानी 43.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू-अलवर में 43.8 डिग्री, धौलपुर 43.4 डिग्री, करौली 43.3 डिग्री, बीकानेर में 42.8 डिग्री, वनस्थली में 42.2 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42 डिग्री और अन्य स्थानों पर 41.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
Tags: Delhi news, Delhi Rain, IMD forecastFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 23:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed