Latehar Train Accident : झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा 4 यात्रियों की मौत
Latehar Train Accident : झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा 4 यात्रियों की मौत
Latehar Train Accident News : धनबाद मंडल के कुमण्डीह स्टेशन के पास शुक्रवार शाम ट्रेन हादसे में चार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह पर कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए लेकिन दूसरी ओर से आ रही माल गाड़ी की चपेट में आ गए. हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई.
लातेहार. धनबाद मंडल के कुमण्डीह स्टेशन के पास शुक्रवार शाम बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. हादसे में चार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने लगने की अफवाह पर कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए और दूसरी ओर से आ रही माल गाड़ी की चपेट में आ गए. हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई. कई यात्री घायल हैं. घटना लातेहार जिले के हेहेगडा कुमांडीह रेलवे स्टेशन के बीच की है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है जबकि एक बच्चा घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर इसी रूट से गुजर रही थी. लातेहार स्टेशन गुजरने के बाद अफवाह उड़ी कि ट्रेन में आग लग गई है. तब तक ट्रेन कुमांडीह रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी. आग लगने की सूचना पर ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन के गेट के पास खड़े लोगों ने अपनी जान बचानी चाही और ट्रेन से कूद गए. इसी दौरान यात्री डाउन लाइन से आ रही एक मालगाड़ी चपेट में आ गए.
जानकारी के अनुसार एक महिला समेत तीन लोग ट्रेन की चपेट में आए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. किसी की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के लोग लातेहार रेलवे स्टेशन पहुंचे. सभी शवों को उसी ट्रेन से डाल्टनगंज ले जाया गया. घायल बच्चे का सदर अस्पताल लातेहार में इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस दौरान लातेहार में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन तकरीबन डेढ़ घंटे तक रुकी रही. लातेहार रेलवे स्टेशन में पुलिस का वाहन और एंबुलेंस खड़ी रही.
Tags: Dhanbad news, Indian Railways, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 23:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed