कर्नाटक शिक्षक भर्ती में भाग लेंगी सनी लियोन हॉट फोटो वाला एडमिट कार्ड जारी जानें सच्चाई

कर्नाटक में शिक्षक भर्ती का परीक्षा होने वाला है. एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस दौरान एक अजीब मामला सामने आया है. एक परीक्षार्थी का एडमिट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर सनी लीयोन की बोल्ड तस्वीर छपी हुई थी

कर्नाटक शिक्षक भर्ती में भाग लेंगी सनी लियोन हॉट फोटो वाला एडमिट कार्ड जारी जानें सच्चाई
बेंगलुरु: कर्नाटक में शिक्षक भर्ती का परीक्षा होने वाला है. एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस दौरान एक अजीब मामला सामने आया है. एक परीक्षार्थी का एडमिट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर सनी लीयोन की बोल्ड तस्वीर छपी हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरपर्सन बीआर नायडू ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कथित एडमिट कार्ड का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उन्होंने राज्य के शिक्षा विभाग पर उम्मीदवार की फोटो के बजाय हॉल टिकट पर पूर्व एडल्ट स्टार की तस्वीर छापने का आरोप लगाया है. नायडू ने कन्नड़ में ट्वीट करते हुए लिखा, “शिक्षक भर्ती हॉल टिकट में, उम्मीदवार की फोटो के बजाय, शिक्षा विभाग ने ब्लू फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन की फोटो छापी थी. हम उस पार्टी से और उम्मीद ही क्या कर सकते हैं जो विधानसभा के अंदर ब्लू फिल्में देखती है.”   ಶಿಕ್ಷಕರ ನೇಮಕಾತಿಯ ಪ್ರವೇಶಾತಿ ಪತ್ರದಲ್ಲಿ ಅಭ್ಯರ್ಥಿಯ ಬದಲು ನೀಲಿಚಿತ್ರ ತಾರೆಯ ಫೋಟೋ ಪ್ರಕಟಿಸಲಾಗಿದೆ. ಸದನದಲ್ಲಿ ನೀಲಿಚಿತ್ರ ವೀಕ್ಷಿಸುವ ಪಕ್ಷದವರಿಂದ ಇನ್ನೇನು ತಾನೇ ನಿರೀಕ್ಷಿಸಲು ಸಾಧ್ಯ?@BCNagesh_bjp ಅವರೇ, ನೀಲಿಚಿತ್ರ ತಾರೆ ನೋಡುವ ಹಂಬಲವಿದ್ದರೆ ಒಂದು ಫೋಟೋ ನೇತಾಕಿಕೊಳ್ಳಿ, ಅದಕ್ಕೆ ಶಿಕ್ಷಣ ಇಲಾಖೆಯನ್ನು ಉಪಯೋಗಿಸಬೇಡಿ! pic.twitter.com/Czb7W0d1xJ — B.R.Naidu ಬಿ.ಆರ್.ನಾಯ್ಡು Vasanthnagar (@brnaidu1978) November 8, 2022 वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री ने नायडू के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बयान में कहा है, ”उम्मीदवार को एक फोटो अपलोड करना होता है. इसके बाद सिस्टम उसी फोटो को लेता है जिसे वे अपलोड करते हैं. जब हमने उम्मीदवार से पूछा कि क्या उसने अपने एडमिट कार्ड पर सनी लियोन की फोटो लगाई है, तो उसने कहा कि उसके पति के दोस्त ने उसकी जानकारी अपलोड की थी.” शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने भी कहा कि उम्मीदवार ने अपना आवेदन, दस्तावेज और फोटो अपलोड करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति से मदद मांगी थी. शिक्षा मंत्री के बयान के मुताबिक उम्मीदवार का फॉर्म उसके पति के एक दोस्त ने भरा था. उम्मीदवार चिकमगलूर जिले की रहने वाली बताई जी रही है. उसने शिवमोग्गा में शिक्षक पद के लिए आवेदन किया था. ये भी पढ़ें- ‘हम मनमोहन सिंह के शुक्रगुजार हैं…’, गडकरी ने क्यों की पूर्व पीएम की तारीफ? जानें वजह कर्नाटक शिक्षक भर्ती की परीक्षा 6 नवंबर को आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन 781 केंद्रों पर की गई थी जिसमे कुल 3,32,913 उम्मीदवार शामिल हुए थे. घटना पर स्पष्टीकरण देते हुए सार्वजनिक विभाग ने कहा है, ”इसमें न तो सरकार और न ही शिक्षा विभाग की गलती है.” वही शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का भरोसा दिया है.  ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Karnataka News, Teacher Eligibility Test, Viral newsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 05:30 IST