गृह मंत्रालय का दिल्ली सरकार को आदेश- रोहिंग्या शरणार्थी जहां हैं वही घोषित करें डिटेंशन सेंटर

गृह मंत्रालय ने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों के संबंधित देशों में उन्हें डिपोर्ट करने के लिए बातचीत की जा रही है, ऐसे में वे जहां पर रह रहे हैं उसे ही दिल्ली सरकार डिटेंशन सेंटर घोषित करे.

गृह मंत्रालय का दिल्ली सरकार को आदेश- रोहिंग्या शरणार्थी जहां हैं वही घोषित करें डिटेंशन सेंटर
नई दिल्ली. रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली सरकार को आदेश जारी किया. गृह मंत्रालय ने दिल्‍ली सरकार को आदेश जारी करते हुए कहा कि जहां रोहिंग्या शरणार्थी रह रहे हैं उसी को मौजूदा समय में डिटेंशन सेंटर घोषित किया जाए. वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्रालय की तरफ से ये भी स्पष्ट किया गया है कि नई दिल्ली के बक्करवाला इलाके में रोहिंग्या शरणार्थियों को लिए किसी भी तरह का ईडब्‍ल्यूएस फ्लैट देने का निर्देश नहीं दिया गया है. दिल्ली सरकार ने रोहिंग्याओं को दूसरी जगह पर स्‍थानांतरित करने के लिए प्रस्ताव दिया था लेकिन केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जीएनसीटीडी को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि रोहिंग्या वर्तमान में जहां पर हैं वहीं पर आगे भी रहें. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इसके पीछे तर्क किया कि रोहिंग्या शरणार्थियों को डिपोर्ट करने के संबंध में उनके संबंधित देशों में बात की जा रही है. हालांकि कानूनन अवैध तौर पर देश में रह रहे विदेशियों को डिटेंशन सेंटर में रखने की व्यवस्‍था होनी चाहिए. लेकिन दिल्ली सरकार ने रोहिंग्याओं के रहने की वर्तमान जगह को डिटेंशन सेंटर घोषित नहीं किया था जिसको लेकर अब गृह मंत्रालय ने ऐसा तत्काल करने का आदेश जारी किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi news, Rohingya RefugeesFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 16:04 IST