तालिबानी सजा से फिर थर्राया अफगानिस्तान: 9 महिलाओं समेत 27 लोगों पर सरेआम कोड़े बरसाए

Talibani punishment: तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान में महिलाओं समेत 27 लोगों को सरेआम कोड़े मारने की सजा दी गई. इन पर व्यभिचार, चोरी, मादक पदार्थ और अन्य अपराधों में शामिल होने को आरोप लगाया गया था. सजा इतनी खौफनाक थी कि देखने वाले भी थर्रा गए.

तालिबानी सजा से फिर थर्राया अफगानिस्तान: 9 महिलाओं समेत 27 लोगों पर सरेआम कोड़े बरसाए
इस्लामाबाद. तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान में वहां के लोगों को गंभीर यातनाएं दिए जाने सिलसिला जारी है. वहां के लोगों को सरेआम झकझोर देने वाली तालिबानी सजा दी जा रही है. ऐसे ही व्यभिचार, चोरी, मादक पदार्थ और अन्य अपराधों के लिए गुनहगार मानते हुए बृहस्पतिवार को 27 लोगों को सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे गए. इस सजा की जानकारी एक अदालत के अधिकारी ने दी है. गौरतलब है कि अगस्त 2021 में देश की सत्ता पर काबिज होने के बाद से अफगानिस्तान के नए शासक इस्लामी कानून या शरिया के अनुसार कट्टरपंथी नीतियां लागू करते रहे हैं. देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अपीलों पर सुनवाई के बाद अंतिम आदेश दिया था. अदालत ने एक बयान में कहा कि उत्तरी प्रांत परवान में कोड़े मारने की सजा दी गई. इस दौरान 18 पुरुषों और नौ महिलाओं को दंडित किया गया. 25 से 39 बार कोड़े मारे गए अदालत के एक अधिकारी अब्दुल रहीम रशीद ने कहा कि पुरुषों और महिलाओं को 25 से 39 बार कोड़े मारे गए. जानकारी के मुताबिक जिन महिलाओं और पुरुषों को सरेआम कोड़े मारे गए उन पर चोरी और मादक पदार्थों के अपराध में शामिल होने का आरोप था. कुछ व्यभिचार के भी आरोपी बताए गए, जिस पर उन लोगों पर कोड़े बरसाए गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: International news, Taliban afghanistan, Talibani PunishmentFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 23:28 IST