जब वीपी सिंह ने बोफोर्स खोला राजीव सत्ता से गए क्यों याद हैं राजा साहब
VP Singh Information: वीपी सिंह भारत की राजनीति में उस नेता के रूप में याद किए जाते हैं जिन्होंने बोफोर्स घोटाला उजागर किया और मंडल कमीशन लागू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया. राजीव गांधी को सत्ता से हटाने वाले वे अकेले नेता थे. 27 नवंबर 2008 को उनके निधन के बाद भी उनकी ईमानदार छवि और सामाजिक न्याय के लिए उठाए गए कदम आज भी प्रासंगिक हैं.