IPL 2024: आईपीएल का बेस्ट रन आउट किसने किया VIDEO देखकर मिल जाएगा जवाब

IPL 2024: पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करेन ने 14वें ओवर की चौथी गेंद को मिडऑन पर खेला और दो रन की कॉल की. साथी बैटर शशांक सिंह ने करेन का पूरा साथ दिया और दो रन के लिए दौड़ पड़े. लेकिन वे यह रन पूरा नहीं कर सके.

IPL 2024: आईपीएल का बेस्ट रन आउट किसने किया VIDEO देखकर मिल जाएगा जवाब
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू देर से ही सही, पर पटरी पर लौट आई है. आरसीबी को पटरी पर लाने वाला कोई और नहीं, उसके सबसे बड़े स्टार विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने ना सिर्फ अपने बल्ले से विरोधियों को चुप मारकर बैठने को मजबूर किया है, बल्कि फील्डिंग से भी मैच जिता रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने जिस अंदाज में बैटर को आउट किया, उसे टूर्नामेंट का बेस्ट रनआउट कहा जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 में गुरुवार 241 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने इसके जवाब में एक समय 13.3 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बना लिए थे. उसे जीत के लिए बाकी बचे 6.3 ओवर में 92 रन की जरूरत थी. काम मुश्किल था लेकिन शशांक सिंह (19 गेंद पर 37 रन) पूरे रंग में थे. इसीलिए उसकी जीत की उम्मीद खत्म नहीं हुई थी. लेकिन विराट कोहली के सटीक थ्रो ने पंजाब की इस उम्मीद को नेस्तानाबूद कर दिया. IPL Purple Cap: जिसने बुमराह से पर्पल कैप छीनी, वह टी20 वर्ल्ड कप टीम तो छोड़िए रिजर्व प्लेयर्स में भी नहीं… पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करेन ने 14वें ओवर की चौथी गेंद को मिडऑन पर खेला और दो रन की कॉल की. साथी बैटर शशांक सिंह ने करेन का पूरा साथ दिया और दो रन के लिए दौड़ पड़े. लेकिन शशांक की दौड़ विराट कोहली की चुस्ती-फुर्ती और सटीक थ्रो के सामने कमजोर पड़ गई. मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे विराट तेजी से गेंद पर लपके और लगभग गिरते हुए थ्रो किया जो सीधा स्टंप पर लगा. शशांक एक-दो इंच से क्रीज से बाहर रह गए और पैवेलियन लौटने को मजबूर हुए. If there’s an Award for Best Run out of this Season, then surely Virat Kohli could have won it “Cometh the hour, Cometh the man” @imVkohli #PBKSvsRCB #ViratKohli #RCBvsPBKS pic.twitter.com/uV94lewmXX — Richard Kettleborough (@RichKettle07) May 9, 2024

विराट की इस फील्डिंग की जमकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर तो कुछ फैंस इसे बेस्ट रनआउट भी करार दे रहे हैं. रिचर्ड कैटलब्रो ने ‘एक्स’ पर रनआउट का वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘यदि सीजन में बेस्ट रन आउट का कोई अवॉर्ड होता तो निश्चित तौर पर यह विराट कोहली को ही मिलता.’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को इस मुकाबले में 60 रन से हराया. बेंगलुरू की जीत में सबसे अहम योगदान विराट कोहली का रहा, जिन्होंने पहले 47 गेंद पर 92 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद शशांक सिंह को रन आउट किया. इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के 10 अंक हो गए हैं. विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 634 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप उनके ही नाम है.

FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 12:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed