दिल्ली के तख्तो-ताज पर कब-कब रहा किस-किस का कब्जा 1993 तक सिर्फ 2 ही CM क्यों
Delhi Political History After Independence: सन 1947 में देश आजाद हुआ. दिल्ली भारत की राजधानी पहले से ही थी. यहां के प्रशासन पर चीफ कमिश्नर के माध्यम से केंद्र का ही कब्जा रहा. 1950-51 में पूरे देश के साथ दिल्ली विधानसभा के लिए भी चुनाव हुए. मुख्यमंत्री भी बने. फिर 32 साल तक यहां कोई सीएम नहीं बना. 1993 से दिल्ली के तख्तो-ताज को बदल दिया गया. केंद्र और राज्य के बीच तब से ही मजबूत टक्कर के साथ यह सिलसिला आज भी जारी है. यहां जान लीजिए आजादी के बाद दिल्ली का पूरा राजनीतिक इतिहास...
