हत्याओं को इग्नोर नहीं कर सकते यूनुस राज में 2900+ घटनाएं: बांग्लादेश पर MEA

MEA Briefing Today Live: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश को लेकर झूठे और भ्रामक नैरेटिव खारिज किए. MEA ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर हिंसा चिंता का विषय है और 2900 से ज्यादा घटनाएं हुई हैं. दीपू दास की हत्या की निंदा करते हुए दोषियों को सजा की मांग की गई. भारत फ्री और फेयर चुनाव के समर्थन में है.

हत्याओं को इग्नोर नहीं कर सकते यूनुस राज में 2900+ घटनाएं: बांग्लादेश पर MEA