मेरी मां जिंदा है! 8 माह से माता के जिंदा होने के सुबूत लेकर दफ्तर के चक्कर काट रहा बेटा
मेरी मां जिंदा है! 8 माह से माता के जिंदा होने के सुबूत लेकर दफ्तर के चक्कर काट रहा बेटा
Panipat News: जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र हुड्डा ने धनपति के आधार कार्ड, पेंशन आईडी चेक करने के बाद कहा कि उनके यहां से पेंशन का रिकॉर्ड सही है. जैसे ही परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर अपडेट होगा, उनकी पेंशन चालू हो जाएगी. पेंशन का बकाया भी मिलेगा.
हाइलाइट्सफरवरी 2022 को परिवार पहचान पत्र बनवाया तो इसमें मां धनपति को मृत लिख दिया गया. शिकायत लेकर जिला समाज कल्याण विभाग, सीएम विंडो, एडीसी ऑफिस तक पहुंचे.
पानीपत. मेरी मां जिंदा है. मां के जिंदा होने के सुबूत लेकर एक बेटा आठ महीने सें हर दफ्तर चक्कर काट रहा है. हरियाणा के कई जिलों में सरकार और प्रशानस की लापरवाही के चलते बड़ी संख्या में बुजुर्गों की पेंशन काट दी गई है. उन्हें अब बुढ़ापा पेंशन नहीं मिल रही है.
मामला पानीपत के समालखा खंड के गांव पावटी का है. बुजुर्ग महिला के बेटे राकेश मित्तल ने बताया कि उनकी मां का नाम धनपति और पिता बिशनदास है. उनकी मां की आयु 72 वर्ष हो चुकी है. फरवरी 2022 को उन्होंने परिवार पहचान पत्र बनवाया था. इसमें उसकी मां धनपति को मृत लिख दिया गया. ये परिवार पहचान पत्र अपडेट हुआ और समाज कल्याण में पोर्टल पर चढ़ गया, जिससे उनकी माता की पेंशन काट दी गई. दो महीने तक पेंशन का इंतजार किया गया.
जब पेंशन बैंक खाते में नहीं आई तो समाज कल्याण कार्यालय में इसकी पुछताछ की. उन्होंने चेक कर बताया कि उनकी तो मां मर चुकी है. दस्तावेजों में वह मृत है. उन्होंने उनके जिंदा होने की बात बताई और दस्तावेज भी दिखाए, लेकिन कोई माना नहीं.
इसके बाद वे इसकी शिकायत लेकर जिला समाज कल्याण विभाग, सीएम विंडो, एडीसी ऑफिस तक पहुंचे, लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की. सबसे परेशान होकर वे अपनी माता को लेकर चंडीगढ़ कार्यालय पहुंचे. यहां पता लगा कि उनकी माता को गलती से परिवार पहचान पत्र में मृत घोषित किया गया है. पीपीपी को ठीक करवाने के बाद उनकी पेंशन चालू कर दी जाएगी. अब उन्होंने परिवार पहचान पत्र में भी ये त्रुटि ठीक करवा ली है लेकिन इसके बाद भी समाज कल्याण विभाग उनकी माता की पेंशन चालू नहीं हुई.
जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र हुड्डा ने धनपति के आधार कार्ड, पेंशन आईडी चेक करने के बाद कहा कि उनके यहां से पेंशन का रिकॉर्ड सही है. जैसे ही परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर अपडेट होगा, उनकी पेंशन चालू हो जाएगी. पेंशन का बकाया भी मिलेगा.
रोहतक में सीएम के सामने रोया दुखड़ा
इससे पहले, गुरुवार रोहतक में भी बड़ी संख्या में पेंशन बंद होने की शिकायत लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने पहुंचे थे. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला को तो सीएम खट्टर ने अपनी जेब से 25 सौ रुपये भी दिए थे. सीएम ने कहा कि पेंशन को लेकर आई समस्याओं को निपटने के निर्देश दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Atal pension, Haryana BJP, Panipat NewsFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 10:50 IST