चीन की नाक में नकेल डालने की मुकम्‍मल तैयारी जयशंकर ने बताई पूरी प्‍लानिंग

India-Saudi Arabia Partnership: चीन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत ने सॉलिड प्‍लानिंग की है. सऊदी अरब भी इसमें भारत का साथ देने को तैयार है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी के विदेश मंत्री के सामने ही अपनी प्‍लानिंग बता दी.

चीन की नाक में नकेल डालने की मुकम्‍मल तैयारी जयशंकर ने बताई पूरी प्‍लानिंग
नई दिल्‍ली. चीन अरबों डॉलर खर्च कर चीन-पाकिस्‍तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) बनाने में जुटा है. भारत की ओर से कड़ी आपत्ति जताए जाने के बावजूद चीन इसे विवादित क्षेत्र से ले जाने पर आमादा है. अब भारत ने भी मल्‍टीलेटरल फोरम का इस्‍तेमाल करते हुए बीजिंग की नाक में नकेल डालने की तैयारी कर ली है. सऊदी अरब भी इंडिया की इस प्‍लानिंग का अहम हिस्‍सा है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी फॉरेन मिनिस्‍टर प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सउद के सामने इसका खुलासा भी कर दिया. दरअसल, भारत इंडिया मिडल ईस्‍ट यूरोप इकोनोमिक कॉरिडोर (IMEC) बनाने में जुटा है. इसका उद्देश्‍य भारत को मिडल ईस्‍ट के साथ ही यूरोप से जोड़ना है, ताकि आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार दिया जा सके. सऊदी अरब इस प्रोजेक्‍ट का अहम हिस्‍सा है. सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल पॉलिटिकल, सिक्‍योरिटी, सोशल एंड कल्‍चरल कमेटी की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए नई दिल्‍ली आए हुए हैं. इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि G20, BRICS और IMEC की बात करते हुए भारत और सऊदी अरब के साझा हितों की चर्चा की. उन्‍होंने कहा कि इंडिया और सऊदी अरब रिजनल स्‍टैबिलिटी और आर्थिक विकास के लिए काफी महत्‍वपूर्ण हैं. एस. जयशंकर ने सऊदी विदेश मंत्री के साथ बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि दोनों देश क्षेत्र में स्‍थायित्‍व बनाए रखने और आर्थिक विकास को रफ्तार देने के लिए साथ मिलकर कम करेंगे. उन्‍होंने कहा कि व्‍यापक पैमाने पर खुशहाली लाना उनका उद्देश्‍य है. Tags: EAM S Jaishankar, National News, S JaishankarFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 20:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed