द‍िल्‍ली में BJP के सामने 40% की दीवार मगर इस बार उम्‍मीद क्‍यों

द‍िल्‍ली में बीजेपी बड़ी उम्‍मीद के साथ चुनावी मैदान में है. लेकिन बीते तीन विधानसभा चुनाव के आंकड़े बताते हैं क‍ि उसके सामने 40 फीसदी वोट की एक दीवार खड़ी है, जिसे वह पार नहीं कर पाती. फ‍िर बीजेपी के उत्‍साह के पीछे वजह क्‍या है?

द‍िल्‍ली में BJP के सामने 40% की दीवार मगर इस बार उम्‍मीद क्‍यों