ठीक होकर घर पहुंची सांसद फूलो देवी राज्‍यसभा में चक्‍कर खाकर गिरीं थीं RML

ससंद सत्र के दौरान ब्‍लड प्रेशर हाई होने की वजह से कांग्रेस की राज्‍यसभा सांसद अचानक चक्‍कर खाकर गिर पड़ी थीं. उन्‍हें तत्‍काल आरएमएल अस्‍पताल लाया गया, जहां से अब ठीक होने पर घर भेज दिया गया है.

ठीक होकर घर पहुंची सांसद फूलो देवी राज्‍यसभा में चक्‍कर खाकर गिरीं थीं RML
संसद सत्र के दौरान अचानक बेहोश होकर सदन में गिरीं कांग्रेस की राज्‍यसभा सांसद फूलो देवी नेताम फिलहाल पूरी तरह ठीक होकर घर आ गई हैं. शुक्रवार को राज्‍यसभा में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान एमपी नेताम को अचानक चक्‍कर आ गया था. उसके बाद उन्‍हें तुरंत संसद से एंबुलेंस से आरएमएल अस्‍पताल दिल्‍ली लाया गया था. आरएमएल की ओर से बताया गया कि राज्‍यसभा सांसद फूलो देवी नेताम संसद सत्र के दौरान चक्‍कर खा के गिर गई थीं. उस समय उनका ब्‍लड प्रेशर हाई था, जिसके बाद ड्यूटी डॉक्‍टर ने उन्‍हें बीपी की दवा दी. जिस वक्‍त वे आरएमएल अस्‍पताल में आईं, उनका ब्‍लड प्रेशर 164/90 था. ऐसे में अस्‍पताल में उन्‍हें तुरंत एडमिट किया गया. यहां उनका ईसीजी किया गया तो बिल्‍कुल नॉर्मल आया. इसके साथ ही उनके शुगर की जांच और रूटीन ब्‍लड टेस्‍ट किए गए. उस वक्‍त सांसद होश में थीं. हालांकि उसके बाद आरएमएल में न्‍यूरोलॉजिस्‍ट और कार्डियोलॉजिस्‍ट की टीम आई और फिर उनकी सलाह पर इनका सीटी स्‍कैन भी कराया गया, जिसकी रिपोर्ट भी नॉर्मल आई. वहीं कार्डियोलॉजिस्‍ट ने कहा कि चूंकि सांसद फूलो देवी को पहले से डायबिटीज थी और उनका बीपी भी एकदम से ट्रिगर हो गया था तो बुजुर्गों में इस तरह के लक्षण प्रकट हो जाते हैं. इसके बाद सांसद का बीपी कुछ देर के बाद 136/80 आ गया था. फिलहाल वे एकदम ठीक हैं और उनकी रिक्‍वेस्‍ट पर कि वे घर जाकर ज्‍यादा आराम महसूस करेंगी. तो उन्‍हें दवाइयों पर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है. साथ ही उनसे कहा है कि अगर कुछ भी परेशानी दिखाई दे तो किसी भी वक्‍त अस्‍पताल में आ जाएं. घर के लिए रवाना होने के दौरान सांसद की तबीयत एकदम ठीक थी. Tags: Congress, Delhi news, Indian ParliamentFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 19:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed