नहीं रहे PM के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर बिबेक देबरॉय प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Bibek Debroy Passes Away: पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉ. बिबेक देबरॉय के निधन पर दुख जताया. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषण के चीफ हैं.

नहीं रहे PM के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर बिबेक देबरॉय प्रधानमंत्री ने जताया दुख
नई दिल्‍ली.अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का शुक्रवार को 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. देबरॉय ने अपनी शिक्षा कोलकाता के रामकृष्ण मिशन स्कूल से ली थी. इसके बाद उन्‍होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और ट्रिनिटी कॉलेज, कैम्ब्रिज से आगे की पढ़ाई की. उन्होंने 1979 से 1984 तक कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज में काम किया. इसके बाद 1987 तक पुणे के गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स में और फिर 1993 तक दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड में काम किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्‍स पर लिखा, ‘डॉ. बिबेक देबरॉय जी एक प्रखर विद्वान थे, जो अर्थशास्त्र, इतिहास, संस्कृति, राजनीति, अध्यात्म और अन्य विविध क्षेत्रों में पारंगत थे. अपने कार्यों के माध्यम से, उन्होंने भारत के बौद्धिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी. सार्वजनिक नीति में अपने योगदान के अलावा, उन्हें हमारे प्राचीन ग्रंथों पर काम करने और उन्हें युवाओं के लिए सुलभ बनाने में भी आनंद आता था.’ Tags: Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 11:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed