कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में अशोक गहलोत या : जानें G-23 मेंबर पृथ्वीराज चव्हाण ने क्या कुछ कहा

Congress President Elections: पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि अशोक गहलोत या आम सहमति वाले किसी दूसरे चेहरे का नाम सामने आया तो G-23 के लोग स्वीकार कर लेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होना है और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में अशोक गहलोत या : जानें G-23 मेंबर पृथ्वीराज चव्हाण ने क्या कुछ कहा
 नई दिल्ली. जी-23 के सदस्य और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने News 18 India से कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में अगर आम सहमति से कोई चेहरा सामने आता है, तो G-23 के सदस्यों को कोई आपत्ति नहीं होगी. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवारों के खड़े होने के सवाल पर G-23 के सदस्य चव्हाण ने कहा कि अगर आम सहमति से उम्मीदवार तय होता है तो पार्टी अध्यक्ष चुनाव में मतदान की जरूरत नहीं पड़ेगी. जब News 18 इंडिया ने सवाल किया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए सामने आ रहा है, तो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि अशोक गहलोत या आम सहमति वाले किसी दूसरे चेहरे का नाम सामने आया तो G-23 के लोग स्वीकार कर लेंगे. दरअसल कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने हाल में उम्मीद जाहिर की थी कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. थरूर के इस वक्तव्य के बाद ये अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि खुद शशि थरूर या फिर G-23 से कोई और सदस्य कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवारी ठोक सकता है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी G-23 के सदस्यों में शामिल हैं जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए पत्र लिखा था. शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ी मतदाता सूची को भी सार्वजनिक करने की मांग की है. पृथ्वीराज चव्हाण भी चाहते हैं कि मतदाता सूची सार्वजनिक हो! पृथ्वीराज चव्हाण ने भी की कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग की है. न्यूज 18 इंडिया से बातचीत में चव्हाण ने कहा, ‘हर चुनाव में मतदाता सूची सार्वजनिक होती है. इसलिए वोटरों को ईमेल द्वारा मतदाता सूची दी जाए. अगर वेबसाइट में डालने पर दिक्कत है तो ईमेल किया जाए. कांग्रेस अध्यक्ष को चुनाव की पारदर्शिता कायम रखने और कांग्रेस में आम कार्यकर्ता का विश्वास बहाल रखने के लिए वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने या इच्छुक उम्मीदवार को ई-मेल करने का निर्देश देना चाहिए.’ दरअसल चव्हाण से पहले मनीष तिवारी, शशि थरुर, पी चिदंबरम भी मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग कर चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में G-23 से किसी की उम्मीदवारी की अटकलों के बीच पृथ्वीराज चव्हाण का बयान काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अशोक गहलोत या फिर कोई और आम सहमति वाला चेहरा आता है तो पार्टी अध्यक्ष चुनाव में मतदान की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बीच रविवार को शशि थरूर की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात भी हुई और कांग्रेस से जुड़े मसलों पर दोनों की बातचीत हुई. कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok gehlot, Congress, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 16:21 IST