Indian Railways: गुरुवार को समस्तीपुर से दिल्ली जाएगी 9 एक्सप्रेस ट्रेन देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways: गुरुवार को समस्तीपुर से दिल्ली जाएगी 9 एक्सप्रेस ट्रेन देखें पूरी लिस्ट
समस्तीपुर रेल मंडल से दिल्ली के लिए गुरुवार को नौ एक्सप्रेस ट्रेनें जाएंगी जिसमे सबसे पहली एक्सप्रेस ट्रेन सुबह के 4.05 बजे समस्तीपुर स्टेशन से खुलेगी. छठ महापर्व मनाने अपने घर आने के बाद वापस लौटने वाले यात्री इन ट्रेनों में आसानी से सफर कर सकेंगे
रितेश कुमार
समस्तीपुर. लोक आस्था के महापर्व छठ खत्म होने के बाद यदि आप वापस लौटने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. छठ पूजा में शामिल होने के बाद अब प्रवासी लोग वापस लौटने लगे हैं. परंतु ट्रेनों की जानकारी नहीं रहने के कारण लोगों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल के द्वारा समस्तीपुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेन की लिस्ट जारी की है. समस्तीपुर से अलग-अलग जगहों की यात्रा के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनें उपलब्ध हैं.
बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की लिस्ट
समस्तीपुर रेल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी नंबर 05531 दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस शाम 3.05 बजे, गाड़ी नंबर 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस शाम 3.40 बजे, गाड़ी नंबर 01667 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस शाम 5.35 बजे, गाड़ी नंबर 20503 राजधानी एक्सप्रेस शाम 6.45 बजे, गाड़ी नंबर 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शाम 8.35 बजे समस्तीपुर से दिल्ली के लिए जाएगी.
गुरुवार को समस्तीपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें
समस्तीपुर रेल मंडल से गुरुवार को गुजरने वाली ट्रेनों में गाड़ी नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस सुबह 4.05 बजे, गाड़ी नंबर 02569 दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस सुबह 8.15 बजे, गाड़ी नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुबह 9.35 बजे, गाड़ी नंबर 12553 वैशाली एक्सप्रेस सुबह 10.05 बजे, गाड़ी नंबर 15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस सुबह 11.50 बजे, गाड़ी नंबर 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस शाम 3.40 बजे, गाड़ी नंबर 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस शाम 6.00 बजे, गाड़ी नंबर 20503 राजधानी एक्सप्रेस शाम 6.45 बजे, गाड़ी नंबर 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस रात 8.55 बजे जो समस्तीपुर से दिल्ली के लिए जाएगी.
गुरुवार को समस्तीपुर से दिल्ली जाएगी 9 एक्सप्रेस ट्रेन
समस्तीपुर रेल मंडल से दिल्ली के लिए गुरुवार को नौ एक्सप्रेस ट्रेनें जाएंगी जिसमे सबसे पहली एक्सप्रेस ट्रेन सुबह के 4.05 बजे समस्तीपुर स्टेशन से खुलेगी. छठ महापर्व मनाने अपने घर आने के बाद वापस लौटने वाले यात्री इन ट्रेनों में आसानी से सफर कर सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Chhath Puja, Festival Special Trains, Indian Railways, Samastipur newsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 18:29 IST