OMG! समस्तीपुर में चल रहा है जांच अभियान 18 घंटे में वसूले 55 लाख रुपए जानें पूरा मामला

समस्तीपुर रेल मंडल में सुबह 5.30 से रात्रि 22.00 बजे 18 घंटे का विशेष टिकट जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना टिकट के 9303 मामलों का पता चला. जबकि जुर्माने के रूप में 55 लाख रुपए की वसूली हुई है.

OMG! समस्तीपुर में चल रहा है जांच अभियान 18 घंटे में वसूले 55 लाख रुपए जानें पूरा मामला
रिपोर्ट – रितेश कुमार समस्तीपुर. दिवाली और छठ पर्व खत्म होते ही रेल प्रशासन अलर्ट मोड में है. पिछले 18 घंटे में 55 लाख की राशि वसूली गई है. इससे बिना टिकट यात्रा करने वालों में हड़कंप है. पूर्व मध्य रेल द्वारा लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी यात्री रेल यात्रा बिना टिकट नहीं कर सके. बताया जा रहा है कि एक दिन अब तक अधिकतम राशि वसूली गई है. रेल प्रशासन ने बगैर टिकट के ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों पर रोक थाम के लिए समस्तीपुर रेल मंडल में सुबह 5.30 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक औचक 18 घंटे का किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा/बिना उचित प्राधिकार के कुल 9303 मामलों का पता लगाया गया और जुर्माने के रूप में उनसे 55 लाख की राशि प्राप्त हुई. यह राशि समस्तीपुर मंडल द्वारा इस वित्तीय वर्ष के किसी भी एक दिन में टिकट जांच से जुर्माने के रूप में प्राप्त होने वाली राशि के मामले में सर्वाधिक है. इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया था. बिना यात्रा करने वाले यात्रियों से रेल प्रशासन ने क्या कहा पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि अन्य मंडल में भी बिना टिकट एवं बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए निरंतर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. भविष्य में भी यह जारी रहेगा. वहीं उन्होंने कहा कि अधिकांश यात्री रेल से यात्रा करने के समय बगैर टिकट के यात्रा करते हैं जिससे राजस्व को हानि होती है. इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल के द्वारा लगातार टिकट जांच अभियान चलाते हुए बगैर टिकट के रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, Indian Railways, Samastipur newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 16:09 IST