उत्पाद विभाग की टीम पर पत्थरबाजी कर लाठी चलाई गोली चलाकर बचे एक्साइज अफसर
उत्पाद विभाग की टीम पर पत्थरबाजी कर लाठी चलाई गोली चलाकर बचे एक्साइज अफसर
Kaimur Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं के निशाने पर है. मोतिहारी के बाद अब कैमूर में एक्साइज टीम को निशाना बनाया गया है. लाठी डंडों हमले के बाद पलिस को जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ गई.
भभुआ/अभिनव कुमार सिंह. इन दिनों कैमूर में प्रशासन पर लगातार हमले हो रहे हैं. 2 दिन पहले ही कैमूर पुलिस पर डीजे बंद कराने को लेकर हमला हो गया था जिसमें पुलिस जवान घायल हो गए थे. वहीं, ताजा मामला जिले के ही दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत छज्जूपुर पोखरे के पास का है जहां उत्पाद विभाग शराब चेकिंग अभियान चला रहा था. इसी दरमियान शराब पकड़ने के क्रम में शराब तस्करों से उत्पाद विभाग के पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसमें ASI सहित पुलिस के तीन जवान घायल हो गए. वहीं, पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की.
उत्पाद थाना अध्यक्ष के ने बताया कि टीम गाड़ियों की जांच कर रही थी तभी दो लोगों ने आकर जांच करने से मना कर दिया. जब उनसे पूछा गया कि जांच क्यों नहीं होगी तब वह लोग गाली गलौच कर भाग गए. इसके थोड़ी ही देर में वे दोबारा 10 से 15 गाड़ियां लेकर आए और जांच टीम का विरोध करने लगे. मारपीट पर उतारू हो गए और ASI का हाथ तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि उनके साथ के दो लोग और घायल हैं. आरोपियों ने लगातार फायरिंग की लाठी डंडों और पत्थरों का भी उपयोग किया जिसके चलते पुलिस को आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करनी पड़ी और वहां से जान बचाकर भागना भी पड़ा.
दुर्गावती थाना में 10 लोगों के खिलाफ नामजद और लगभग 12 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर करा दी गयी है. अब देखते वाली बात है कि कैमूर पुलिस ऐसे शराब माफियाओं पर कब तक एक्शन ले पाती है, क्योंकि पुलिस पर हो रहे लगातार हमलों से कहीं ना कहीं लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Tags: Bihar crime news, Bihar latest newsFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 15:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed