गुजरात चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका झालोद MLA भी भाजपा में शामिल कल सौंपा था इस्तीफा
गुजरात चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका झालोद MLA भी भाजपा में शामिल कल सौंपा था इस्तीफा
गुजरात चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के पहले कांग्रेस (Congress) तीसरा बड़ा झटका लगा है. बीते दो दिनों में कांग्रेस के तीसरे विधायक ने इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली है. बुधवार रात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर झालोद विधायक भावेश कटारा ने भाजपा में घर वापसी कर ली.
हाइलाइट्सगुजरात चुनाव में कांग्रेस विधायक भावेश कटारा ने छोड़ी पार्टीकांग्रेस छोड़कर भाजपा में हुए शामिल, कल रात दिया था इस्तीफाबीते दो दिनों तीन कांग्रेसी MLA भाजपा में शामिल हो ही गए
अहमदाबाद. गुजरात चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के पहले कांग्रेस (Congress) तीसरा बड़ा झटका लगा है. बीते दो दिनों में कांग्रेस के तीसरे विधायक ने इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली है. बुधवार रात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर झालोद विधायक भावेश कटारा ने भाजपा में घर वापसी कर ली. इसके साथ ही पूर्व सांसद बाबू कटारा भी भाजपा में शामिल हुए हैं. यह पिता-पुत्र की घर वापसी मानी जा रही है. हालांकि कुछ दिन पहले बाबू कटारा पर मानव तस्करी का मामला दर्ज हुआ था. इससे पहले मोहन सिंह राठवा और भगवान बराड़ ने भी विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.
आधिकारिक बयान के अनुसार विधायक भावेश कटारा ने बुधवार रात को विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य के आवास पर जाकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. यह इस्तीफा ऐसे समय आया है जब भाजपा गुजरात चुनाव में उम्मीदवारों की सूची जारी करने जा रही है. कुछ नामों की घोषणा पहले ही कर दी गई है.गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग और 8 दिसंबर को मतगणना होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 16:04 IST