अर्शदीप मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री सख्त विकिपीडिया को आड़े हाथ लेते हुए कही ये कठोर बात
अर्शदीप मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री सख्त विकिपीडिया को आड़े हाथ लेते हुए कही ये कठोर बात
Arshdeep Singh : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने विकिपीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह की गलत सूचना और उपयोगकर्ता को नुकसान पहुंचाने को उकसाने लिए जानबूझकर किए गए ऐसे प्रयासों की अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने इसे भारत सरकार के नियमों का उल्लंघन बताया.
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के विकिपीडिया पेज को खालिस्तान के साथ जोड़े जाने पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा गंभीरता से लिए जाने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने विकिपीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह की गलत सूचना और उपयोगकर्ता को नुकसान पहुंचाने को उकसाने लिए जानबूझकर किए गए ऐसे प्रयासों की अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने इसे भारत सरकार के नियमों का उल्लंघन बताया.
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अर्शदीप के विकिपीडिया पेज पर तथ्यों के साथ की गई छेड़छाड़ का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, भारत में सक्रिय कोई भी मध्यस्थ इस प्रकार की गलत सूचना और यूजर हार्म को उकसाने के लिए जानबूझकर किए गए प्रयासों की अनुमति नहीं दे सकता है. यह सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट की हमारी सरकार की अपेक्षा का उल्लंघन करता है.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के विकिपीडिया पेज को एडिट कर ‘खालिस्तान’ के साथ जोड़े जाने पर आज सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने काफी नाराजगी जाहिर की थी. अर्शदीप के पेज को खालिस्तान से जोड़े जाने और उस कंटेंट के पब्लिकली रिफलेक्ट होने को लेकर स्पष्टीकरण के लिए भारत में विकिपीडिया के अधिकारियों को समन जारी किया था. मंत्रालय ने अधिकारियों से कहा कि वह इस मामले में स्पष्टीकरण के साथ उनसे आकर मिलें और इसकी वजह बताएं…
भारतीय गेंदबाज अर्शदीप के विकिपीडिया पेज को खालिस्तान से कैसे जोड़ा गया? IT मिनिस्ट्री का Wikipedia को समन
बता दें कि भारतीय टीम के 23 वर्षीय होनहार पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से रविवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छूट गया था. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Arshdeep SinghFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 16:12 IST