कोयंबटूर ब्लास्ट केस में एक और आरोपित गिरफ्तार कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
कोयंबटूर ब्लास्ट केस में एक और आरोपित गिरफ्तार कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
केरल के कोयंबटूर में एक मंदिर के पास पिछले दिनों हुए ब्लास्ट केस में छठे आरोपी अफसर खान को न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएम 5) कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपित को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
हाइलाइट्सकोयंबटूर ब्लास्ट केस में छठे आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.कोर्ट ने छठे आरोपित अफसर खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.कोयंबटूर ब्लास्ट केस की जांच अब NIA कर रही है.
कोयंबटूर. तमिलनाडू के कोयंबटूर में एक मंदिर के पास पिछले दिनों हुए ब्लास्ट केस में छठे आरोपी अफसर खान को न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएम 5) कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपित को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद अफसर खान को केंद्रीय कारागार ले जाया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तमिलनाडु के कोयंबटूर में दिवाली की पूर्व संध्या पर एक कार में हुए धमाके के सिलसिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसी के साथ इस मामले में अबतक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अफसर खान स्थानीय निवासी है और 23 अक्टूबर को कार में हुए धमाके के लिए विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने में उसने कथित तौर पर अहम भूमिका निभाई जो पीड़ित जमेशा मुबीन के घर से जब्त की गई थी. पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय खान पीड़ित मुबीन का रिश्तेदार है और ई-कॉमर्स मंच से बड़ी मात्रा में विस्फोटक खरीदने में उसने मदद की थी. उन्होंने बताया कि खान संदेह के आधार पर पांच घंटे तक पूछताछ और बुधवार को उसके घर की तलाशी के दौरान लैपटॉप की जब्ती के बाद पुलिस के जाल में फंसा.
पुलिस ने बताया कि खान के लैपटॉप को साइबर विश्लेषण के लिए भेजा गया था जिसके बाद बृहस्पतिवार की सुबह उसकी गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने इससे पहले धमाके के सिलसिले में पांच लोगों को गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम या यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया था और यहां राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी डेरा डाले हुए हैं. इस बीच, पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार पांच आरोपियों, मुहम्मद तल्हा, मुहम्मद अजरुद्दीन, मुहम्मद रियास, मुहम्मद नवाज और फिरोज इस्माइल से पूछताछ शुरू कर दी है जिनकी तीन दिन की हिरासत पुलिस को पांचवे न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से मिली है.
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को गैस सिलेंडर धमाके में मारे गए 29 वर्षीय मुबीन के घर से पुलिस ने 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था. धमाका तब हुआ जब वह कार से तमिलनाडु के पश्चिमी वस्त्र उद्योग शहर में मंदिर के सामने से गुजर रहा था और उसने कथित तौर पर पुलिस नाका से बचने की कोशिश की. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: TamilnaduFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 00:24 IST