माफ कीजिए SC में वकील ने दलील के दौरान ऐसा क्यों कहा तो क्या बोले CJI

CJI Surya Kant News: सुप्रीम कोर्ट ने ईसाई ऑफिसर की बर्खास्तगी को सही ठहराया और कहा है कि आप सेक्युलर आर्मी के लिए मिसफिट हैं. ऑफिसर ने डिसिप्लिनरी एक्शन को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि मंदिर में घुसने के लिए मजबूर करना उसकी धार्मिक आज़ादी का उल्लंघन है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि उसका व्यवहार कानूनी आदेश की अवज्ञा के बराबर है. इस केस की सुनवाई के दौरान के सीनियर वकील ने कहा कि उनके गले में खराश है तो इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने क्या कहा?

माफ कीजिए SC में वकील ने दलील के दौरान ऐसा क्यों कहा तो क्या बोले CJI