इस पहाड़ में रखे 7 पत्थरों से निकलती है वाद्य यंत्रों जैसी ध्वनी जानें वजह
इस पहाड़ में रखे 7 पत्थरों से निकलती है वाद्य यंत्रों जैसी ध्वनी जानें वजह
Bambeshwar Mountain: बुंदेलखंड के बांदा जिले में बाम्बेश्वर पर्वत की ऊंची पहाड़ियों में पत्थरों की कई सिलाएं रखी हुई है. यहां पहुंचने के लिए आपकों मंदिर की 250 सीढ़ियों पर चढ़ना होगा. यहां 7 विशालकाय पत्थर रखे हुए हैं. जिसको बजाने पर अलग-अलग तरह की ध्वनियां निकलती हैं.
बांदा: वैसे तो बुंदेलखंड की धरती रहस्यों से भरी हुई है. यहां आज भी कई रहस्य ऐसे हैं, जो अनसुलझे हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पर्वत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने में एक रहस्य समेटे हुए है.
दरअसल, इस पर्वत पर जो शिलाएं हैं, उनको बजाने से उनमें धातु से बने वाद्य यंत्रों जैसी मधुर ध्वनि निकलती है. इस पर्वत पर अलग-अलग शिलाओं में अलग-अलग तरह की ध्वनियां निकलती हैं, जिसको लेकर जहां एक तरफ स्थानीय लोग और श्रद्धालु इसे भगवान राम का प्रताप मानते हैं. इस ध्वनि को सुनने के लिए लोग बाहर से आते हैं.
पत्थरों से निकलती है ध्वनि
बुंदेलखंड के बांदा स्थित बाम्बेश्वर पर्वत पर ऊंची पहाड़ियों में पत्थरों की कई सिला रखी हुई है. यहां तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले मंदिर की लगभग 250 सीढ़ियां चढ़नी होंगी. इस शिला पर रखे कुछ पत्थरों की बात करें तो वहां पर 7 पत्थर ऐसे मौजूद हैं, जिसको बजाने से अलग-अलग प्रकार की ध्वनि निकलती है.
जानें पत्थरों लेकर क्या है मान्यता
ऐसे में इन पहाड़ियों पर स्थित पत्थरों को लेकर मान्यता है कि जब प्रभु श्री राम बामदेव से मिलने बामेश्वर पर्वत आए थे. तब यह सातों पत्थर उनके स्वागत में अपने आप ध्वनि निकालने लगे थे. ये पत्थर प्रभु श्री राम को देखकर कोमल हो गए थे. तभी से आज तक इस पत्थरों की सिला से ध्वनि जैसी आवाज निकलती रहती है.
जानें पत्थरों को लेकर पुजारी ने क्या बताया
वहीं, बामेश्वर मंदिर के पुजारी मयंक तिवारी ने बताया कि प्रभु श्री राम के वनवास काल के दौरान जब भगवान महर्षि बामदेव से मिलने यहां आए, तो जिस-जिस शिला पर भगवान राम के चरण पड़े, वह शिलाएं इतनी कोमल हो गईं कि उनसे स्वर अपने आप निकलने लगे.
पुजारी ने बताया कि यहां पर अलग-अलग शिलाओं में अलग-अलग तरीके की ध्वनि निकलती हैं. किसी पत्थर को बजाने से लोहे की खनक, मृदक सहित अन्य कई प्रकार की आवाज आती है, तो किसी को बजाने से पीतल की तो किसी को बजाने से तांबे की सहित अन्य धातुओं की आवाज आती है. यह सब भगवान श्रीराम के प्रताप का ही कारण है, जिसकी वजह से यहां की शिलाओं से यह मधुर ध्वनियां निकलती हैं.
Tags: Banda News, Local18FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 15:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed