डेरा प्रेमी हत्याकांड: धर्म या जाति के आधार पर नहीं बख्शे जाएंगे हत्यारे सीएम मान ने दिए जांच के आदेश
डेरा प्रेमी हत्याकांड: धर्म या जाति के आधार पर नहीं बख्शे जाएंगे हत्यारे सीएम मान ने दिए जांच के आदेश
कोटकपूरा में डेरा प्रेमी की हत्या के बाद सीएम भगवंत मान ने पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक में अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी धर्म या जाति के हों बख्शे नहीं जाएंगे.
चंडीगढ़. कोटकपूरा में डेरा प्रेमी की हत्या के बाद सीएम भगवंत मान ने पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक में अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी धर्म या जाति के हों बख्शे नहीं जाएंगे. सीएम ने पुलिस को राज्य में शांति और भाईचारा बनाए रखने के भी आदेश दिए हैं. उन्होंने मामले की जांच तेज करने को कहा है और इसकी पूरी रिपोर्ट उन्हें सौंपने के लिए कहा है.
बैठक में पुलिस अधिकारियों ने बेअदबी के मामले में आरोपी डेरा अनुयायी की कोटकपूरा में हत्या के बारे में पूरी जानकारी दी है. जिसके बाद सीएम मान ने कहा कि पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है, जहां लोगों के बीच आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है. किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द ट्रेस करने के निर्देश दिए हैं. आला अधिकारियों के साथ सीएम मान की बैठक अगले सप्ताह दोबारा होगी.
ये भी पढ़ें- गुजरात: BJP की पहली कैंडिडेट लिस्ट में मोरबी विधायक पर गिरी गाज, 5 मंत्रियों के टिकट भी कटे
उधर पंजाब के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता प्रो. लक्ष्मीकांत चावला ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विधानसभा चुनावों को लेकर दूसरे राज्यों में व्यस्त हैं जबकि पंजाब की अमन शांति भयानक खतरे में है. बेअदबी के मामले में आरोपी की हत्या की निंदा करते हुए प्रो़ चावला ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार यह बयान तो दे रहे हैं कि किसी को पंजाब की शांति भंग करने आज्ञा नहीं दी जाएगी लेकिन केवल बयानबाजी से शांति स्थापित नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि पंजाब में हर रोज गोलियां चल रही हैं और हत्यारे खुलेआम घूमते हुए गोलियां बरसा रहे हैं. इससे पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए नेता सुनील जाखड़ ने भी राज्य में बिगड़ती हुई कानूनी व्यवस्था पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से अपराधियों को राज्य में किसी का खौफ नहीं रह गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CM Bhagwant Mann, New Punjab CM, Punjab newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 16:21 IST