मैं सवाल उठाती रही हरियाणा चुनाव में हार पर अब क्या बोलीं सैलजा

Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सरकार नहीं बना पाई थी और उसे चुनाव में 37 सीटें मिली थी, जबकि भाजपा के खाते में 48 सीटें गई और उसने तीसरी बार सरकार बनाई.

मैं सवाल उठाती रही हरियाणा चुनाव में हार पर अब क्या बोलीं सैलजा
हिसार. हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से सवाल उठ रहे हैं. नेता विपक्ष का चुनाव भी अभी हो नहीं पाया है. इस मुद्दे पर कुमारी सैलजा ने बयान दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सांसद कुमारी सैलजा हिसार पहुंची और नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हाईकमान को ही इस बारे में अंतिम फैसला लेना है. हाईकमान उचित समय पर उचित फैसला लेगा. हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हार का एक नहीं कई फेक्टर होते हैं. हाईकमान की ओर से गठित कमेटी इन सभी बिदुंओं रिपोर्ट बनाएगी और हमें जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करना होगा. कुमारी सैलजा ने कहा कि संगठन न होने के कारण हरियाणा विधानसभा में हमें खामियाजा भुगतना पड़ा और मैं हमेशा संगठन बनाए जाने का सवाल पहले भी उठाती रही थीं. हरियाणा में प्रदेशाध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि यह फैसला हाईकमान को लेना है. मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं. सैलजा ने कहा कि नगर निगम के चुनावों को लेकर सैलजा ने कहा कि शहरों में काम करने की जरूरत है और विधानसभा चुनाव से पहले भी मैंने कहा था कि हमें शहरों में अधिक काम करने की जरूरत है. शहरों के मुद्दों को लेकर अलग रणनीति बनानी चाहिए. सिंबल पर लड़ने के चुनाव को फैसला लेना चाहिए. हम नगर निगमों में पार्टी के निशान पर चुनाव लड़े तो रिजल्ट अधिक खराब नहीं थे. अनुसूचित वर्ग में आरक्षण में आरक्षण पर कुमारी सैलजा ने कहा कि कुछ वंचितों को उनका हक मिलना चाहिए. किसी को बुरा बनाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. अनुसूचित वर्ग हो या सामान्य सभी को ऊपर लाने की जिम्मेददारी सरकार की होती है और एक वर्ग को दूसरे वर्ग को लड़ाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए और वंचित लोगों को उनका अधिकार मिलना चाहिए. Tags: Bhupinder hooda, Deepender Singh Hooda, Haryana Congress, Kumari SeljaFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 07:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed