ट्रूडो सरकार की एक और हरकत भारत में आतंक के आरोपी अफसर को दे दी क्लीन चिट
ट्रूडो सरकार की एक और हरकत भारत में आतंक के आरोपी अफसर को दे दी क्लीन चिट
Canada-India Relations: भारत और कनाडा के संबंधों की कड़वाहट अब और ज्यादा बढ़ने लगी है. कनाडा सरकार ने भारत में आतंक के आरोपी अपने एक अफसर को क्लीन चिट दे दी. इसके कारण भारत की नाराजगी बढ़नी स्वाभाविक ही है.
नई दिल्ली. आतंकवाद के आरोपों में भारत में वांछित एक अधिकारी को कनाडा सीमा सेवा एजेंसी (सीबीएसए) ने क्लीन चिट दे दी है. अधिकारी को सीबीएसए में उसके पद पर बहाल भी कर दिया गया है. कनाडा में सीमा पुलिस अधिकारी के रूप में काम करने वाले संदीप सिंह सिद्धू उर्फ सनी टोरंटो पर भारत सरकार ने आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और पंजाब में शौर्य चक्र विजेता की हत्या का आरोप लगाया था. वास्तव में, उसे प्रत्यर्पण के लिए मांगे गए भगोड़ों की सूची में भी शामिल किया गया था.
सीबीसी न्यूज के मुताबिक संदीप सिद्धू के वकीलों ने कहा कि कनाडा सरकार को इस देश में शत्रुतापूर्ण दुष्प्रचार अभियान चलाने के आरोप में एक विदेशी सरकार से उसका अधिक सख्ती से बचाव करना चाहिए था. विशेष रूप से, जांच और आतंकवाद के आरोपी को क्लीन चिट खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच हुई.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा बार-बार निज्जर की हत्या में भारत सरकार के ‘एजेंटों’ के शामिल होने का आरोप लगाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और भी खराब हो गए. हालांकि, वह अपने दावों को सही साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं दे पाए. कनाडा बॉर्डर सर्विस एजेंसी (CBSA) के कर्मचारी संदीप सिंह सिंधु पर भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का सदस्य होने का आरोप लगाया था.
यूपी उपचुनाव: अखिलेश यादव ने 9 सीट जीतने के लिए क्यों बदली रणनीति, अब क्या करेंगे सीएम योगी?
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उन पर खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क और पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़े होने का भी आरोप लगाया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने यह भी आरोप लगाया कि सिद्धू अक्टूबर 2020 में पंजाब के तरनतारन जिले में शौर्य चक्र पुरस्कार विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड था.
Tags: Canada, Canada News, Justin TrudeauFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 22:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed