ग्रेटर नोएडा में गरजा बाबा का बुलडोजर 150 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश में अक्सर भू-माफियाओं के खिलाफ बाबा का बुलडोजर चलता है, तो कभी अवैध काम करने वालों के मकान भी ढहाए जाते हैं. इस बार यूपी ग्रेटर नोएडा में अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. विस्तार से पढ़िये पूरी खबर...

ग्रेटर नोएडा में गरजा बाबा का बुलडोजर 150 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा
ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर गरजा है. यहां स्थित 150 करोड़ रुपये कीमत की सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिये कार्रवाई की गई. प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया. जमीन कब्जाने वालों को चेतावनी भी दी गई कि जो भी कब्जा करेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तुस्याना गांव में अधिसूचित क्षेत्र पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ शनिवार को बुलडोजर चलाया गया. प्राधिकरण ने लगभग 75,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 150 करोड़ रुपये है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन जी रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. यह भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में कब होगी राहत भरी बारिश…? अगले 4 दिन पसीने छुड़ाने वाली गर्मी, जानें अपडेट प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा है. वर्क सर्किल तीन की टीम ने शनिवार सुबह गांव के खसरा संख्या-517, 964, 981, 985, 995 और 1007 पर चल रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया. लोग तुस्याना की लगभग 75,000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कालोनी विकसित करने की कोशिश कर रहे थे. वर्क सर्किल तीन के प्रभारी नरोत्तम चौधरी के नेतृत्व में टीम ने अवैध निर्माण को ढहा कर जमीन खाली करा ली है. परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व विशेष कार्य अधिकारी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने क्षेत्र में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. प्राधिकरण की सहायक सीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं. Tags: Greater noida news, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 07:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed