पकड़नी है फ्लाइट नई दिल्ली स्टेशन से लेनी है ट्रेनतो आज इन सड़कों पर न जाएं
पकड़नी है फ्लाइट नई दिल्ली स्टेशन से लेनी है ट्रेनतो आज इन सड़कों पर न जाएं
Modi Cabinet Shapath Grahan: नरेंद्र मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवायजरी जारी की है. शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर आज दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक राष्ट्रपति भवन के आसपास स्पेशल ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी.
Modi Cabinet Shapath Grahan: नरेंद्र मोदी कैबिनेट का शपथ ग्रहण आज शाम को होने वाला है. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवायजरी जारी की है. शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर आज दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक राष्ट्रपति भवन के आसपास स्पेशल ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आज शपथ ग्रहण समारोह शाम 7.15 बजे से राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. जिससे राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक पर असर हो सकता है. राष्ट्रपति भवन के आसपास सुचारु यातायात प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए गए हैं.
यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन
जो सड़कें दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेंगी और उन पर केवल पैदल यात्रियों की आवाजाही की अनुमति होगी. उनमें शामिल हैं:
– संसद मार्ग (परिवहन भवन और टी-प्वाइंट रफी अहमद किदवई मार्ग के बीच)
– नॉर्थ एवेन्यू रोड
– साउथ एवेन्यू रोड
– कुशक रोड
– राजाजी मार्ग
– कृष्ण मेनन मार्ग
– तालकटोरा रोड
-पं. पंत मार्ग
– संसद मार्ग
– इम्तियाज खान मार्ग,
-रकाब गंज रोड,
– रफी अहमद किदवई मार्ग
इसके साथ ही पंडित पंत मार्ग और तालकटोरा रोड पर किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों के उल्लंघन के लिए चालान की कार्रवाई की जाएगी. टो किए गए वाहनों को गोल डाकखाना की ओर पंडित पंत मार्ग पर ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा. राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर डीटीसी बसों को चलने की अनुमति नहीं होगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक डायवर्जन पॉइंट ये रहेंगे. जरूरत पड़ने पर इन प्वाइंट से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा:
पटेल चौक
रेल भवन
गोल चक्कर गुरुद्वारा रकाब गंज
गोल डाकखाना
गोल चक्कर आरएमएल
गोल चक्कर जीपीओ
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इन रास्तों के उपयोग से बचेंः
संसद मार्ग
इम्तियाज खां मार्ग
गुरुद्वारा रकाब गंज रोड
रफी अहमद किदवई मार्ग
गोल चक्कर पटेल चौक
गोल चक्कर कृषि भवन
गोल चक्कर सुनहरी बाग
गोल चक्कर गोल मेथी
गोल चक्कर जीकेपीओ
गोल चक्कर तीन मूर्ति
पंडित पंत मार्ग
राजाजी मार्ग
त्यागराज मार्ग
अकबर रोड
दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इन दी गई सड़कों पर जाने से बचें और बायपास करके सहयोग करें. इसके साथ ही लोगों को सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करने को कहा गया है. जो लोग आईएसबीटी/रेलवे स्टेशनों/हवाई अड्डों की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे काफी समय पहले सावधानी से अपनी यात्रा की योजना बनाएं. आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें. इसके साथ ही लोगों को निम्न माध्यमों से अपडेट रहने की सलाह दी गई है:
दिल्ली यातायात पुलिस वेबसाईट https://traffic.delhipolice.gov.in.
फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic,
द्विटर हेन्डल https://twitter.com/dtptraffic,
इंस्टाग्राम पेज https://www/instagram.com/dtptraffic,
व्हाट्सएप नंबर 8750871493, और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444.
Tags: Delhi police, Delhi Traffic Advisory, Modi cabinet, New Modi Cabinet, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 07:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed