केएल शर्मा की पत्नी से ऐसा क्या बोलीं सोनिया गांधी हंस पड़े सब लोग
केएल शर्मा की पत्नी से ऐसा क्या बोलीं सोनिया गांधी हंस पड़े सब लोग
किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी सीट से बीजेपी की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी को हराया है. शर्मा ने उन्हें 1.67 लाख से अधिक वोटों के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत के बाद वह अपनी पत्नी के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे थे, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी वहां मौजूद थे. इसी दौरान उनके साथ बातचीत में सोनिया गांधी हंसते हुए खुद को ‘शेरनी’ बताती दिख रही हैं. राहुल गांधी ने इस हल्के-फुल्के पल की क्लिप शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
इस वायरल क्लिप में केएल शर्मा की पत्नी राहुल गांधी की तारीफ करते हुए सोनिया गांधी से कहती हैं कि उन्होंने एक ‘शेर’ को जन्म दिया है. इस पर सोनिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘क्योंकि मैं शेरनी हूं.’ उनके यह कहते ही सभी लोग हंसने लगते हैं.
किशोरी लाल ने अमेठी से स्मृति ईरानी को दी मात
बता दें कि किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी सीट से बीजेपी की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी को हराया है. शर्मा ने उन्हें 1.67 लाख से अधिक वोटों के बड़े अंतर से मात दी. अमेठी सीट राहुल गांधी के गढ़ में शुमार की जाती है, जहां से पहले राहुल गांधी सांसद थे. हालांकि 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने यहां राहुल को हरा दिया था, जिसे 2019 के चुनाव रिजल्ट का बड़ा उलटफेर कहा गया था. हालांकि अब केएल शर्मा की इस जीत को कांग्रेसवाले ‘हिसाब चुकता’ करने की संज्ञा दे रहे हैं.
वहीं केएल शर्मा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ अपनी बातचीत का पूरा वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा, ‘गांधी परिवार को उनके विश्वास, प्यार और समर्थन के लिए मेरा हार्दिक धन्यवाद. मुझे अमेठी से लोकसभा चुनाव जीतने का अवसर देने के लिए धन्यवाद!’ इस बैठक के दौरान केएल शर्मा ने चुनाव के दौरान गांधी परिवार के मार्गदर्शन की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “अमेठी गांधी परिवार के प्रति पूरी तरह से भावुक है.’
Tags: Amethi lok sabha election, Rahul gandhi, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 07:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed