वाराणसी/अभिषेक जायसवाल: एल्विश यादव (Elvish Yadav) का विवादों से पुराना नाता है. बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा बनने के बाद से तो वो लगातार एक न एक विवाद में घिरते दिख रहे हैं. कोबरा कांड के बाद अब एक बार फिर नया विवाद सामने आ रहा है. दरअसल, काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन के बाद रेड जोन में फोटो खिंचवाने को लेकर एल्विश यादव फंस गए है.इस मामले को लेकर वकीलों की शिकायत के बाद अब वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस इसकी जांच कर रही हैं. बता दें कि एल्विश यादव अपने दोस्तों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को पहुंचे थे.
कमिश्नरेट पुलिस से मामले की शिकायत
अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर यूट्यूबर एल्विश यादव को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया. दर्शन के बाद मंदिर के शिखर के सामने उनकी खिंचवाई फोटो जब वायरल हो गई, तो इसपर सवाल खड़े होने लगे. इसके बाद वकीलों की एक टीम ने एल्विश यादव की तस्वीर को लेकर पुलिस आयुक्त से शिकायत की. इस शिकायत के कमिश्नरेट के एडिशनल सीपी के.एलजिरसन ने जांच के बाद इसपर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
काशी विश्वनाथ की सुरक्षा पर सवाल
एडिशनल सीपी ने इस मामले में डीसीपी सुरक्षा को जांच का निर्देश दिया है. बता दें कि हाई सिक्योरिटी जोन में मोबाइल ले जाने और उससे फोटो खींचने को लेकर अब काशी विश्वनाथ मंदिर के सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं.
एल्विश का विवादों से है पुराना नाता
सांप के जहर से नशे मामले में दो दिन पहले ही ईडी की टीम ने एल्विश यादव से 8 घंटे तक पूछताछ की थी. इससे पहले वो कुशा कपिला जैसे कई नामों पर कमेंट करने की वजह से भी कंट्रोवर्सी में आ चुके हैं.
Tags: Elvish Yadav, Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 17:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed