लीची की बहार आम की भी बंपर पैदावार वैज्ञानिकों ने बताया कैसे हुआ चमत्‍कार

बीते दिनों नौतपा ने लोगों को ख़ूब तपाया. गर्मी की वजह से त्राहि-त्राहि रही लेकिन इसी तापमान की वजह से किसानों को ख़ासा फायदा हुआ है. आम और लीची के किसानों को नौतपा की वजह से लाभ हुआ है. क्योंकि इस बार हर चीज़ समय पर चल रही है. वैज्ञानिकों ने इसके पीछे की वजह बताइं हैं.

लीची की बहार आम की भी बंपर पैदावार वैज्ञानिकों ने बताया कैसे हुआ चमत्‍कार
मेरठ. गर्मी भी प्रचंड पड़ रही है. मॉनसून भी सही वक्त पर आने की संभावना है. नौतपा की वजह से फलों में जो रोग आमतौर पर लग जाया करते थे वो नहीं लगे और बिलकुल साफ लीची पेड़ों की शोभा बढ़ा रही है. लीची की बंपर पैदावार की वजह से किसानों के चेहरे पर मुस्कान है. किसानों का कहना है कि इस बार लीची के उन्हें अच्छे दाम मिल रहे हैं. गन्ना बेल्ट में लीची की बहार से किसान प्रफुल्लित हैं. किसानों का कहना है कि अगर बारिश भी समय से आए तो आम की पैदावार को भी चार चांद लग जाएंगे. भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर शमीम का कहना है कि वर्तमान मौसम को सोलर सोलराइजेशन कहते हैं. इसमें कई कीट-पतंगे मर जाते हैं. किसानी खेती के लिए प्राकृतिक मैनेजमेंट हो जाता है. वो कहते हैं कि इस मौसम में किसानों को खेती की सिंचाई ज्यादा करने की सलाह दी जाती है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि इक्कीस जून को सबसे लंबा दिन होता है. इसी वजह से इक्कीस जून तक ट्रेपेचर बढ़ता है फिर जब दिन की लंबाई घटती है तो ट्रेप्रेचर घटने लगता है. जमीन पर नमी बरकरार रहे, इसलिए जानवरों को छांव में बांधा डॉक्टर शमीम का कहना है कि मॉनसून का फोरकास्ट नॉर्मल है. जून के आखिरी सप्ताह उनतीस जून तक या जुलाई के पहले सप्ताह में मॉनसून आऩे की भी संभावना है. ऐसे में किसान भाई अपनी फसल की सिंचाई आजकल अच्छी करें. ख़ासतौर से लीची की फसल के लिए ज़मीन में नमी बरकरार रहना आवश्यक होता है. आम के बाग में भी बहार, बाहरी देशों तक है इसकी डिमांड पेड़ों पर लीचियों के गुच्छे लटके हुए हैं.नज़ारा इतना खूबसूरत है कि आपका नजऱें हटाने का दिल नहीं करेगा. लीचियों के साथ-साथ मेरठ के किठौर इलाके का शाहजहांपुर बाज़ार आम की वैरायटी के लिए जाना जाता है. यहां आम के बाग में भी बहार है. यहां कई वैरायटी का आम अपने स्वाद के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है. चाहे वो लंगड़ा हो. चौसा रामकेला या फिर सिंदूरी आम हो. किसानों का कहना है कि  अगर मॉनसून समय से आ गया तो फलों का राजा आम भी खिल जाएगा. Tags: Hindi samachar, Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut news, Up news india, Up news today, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 15:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed