नहीं देखे होंगे ट्रैफिक कंट्रोल करने का ऐसा अंदाज 2 बार तो देखेंगे ही वीडियो

Viral Dancing Traffic Home Guard: दुर्गेश वशिष्ठ नाम के ट्रैफिक होमगार्ड सड़क पर डांस करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करते हैं. इस तरह के स्टंट ज्यादातर फिल्मो में ही देखने को मिलते हैं लेकिन, बरेली ट्रैफिक होमगार्ड दुर्गेश रियल में डांसिंग स्टंट करके ड्यूटी कर रहे हैं. उस रूट से गुजरने वाले लोगों के लिए उनका यह अंदाज आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

नहीं देखे होंगे ट्रैफिक कंट्रोल करने का ऐसा अंदाज 2 बार तो देखेंगे ही वीडियो
विकल्प कुदेशिया/बरेली: इन दोनों सोशल मीडिया पर बरेली के एक ट्रैफिक होमगार्ड का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ट्रैफिक होमगार्ड अपनी ट्रैफिक ड्यूटी करते समय नाचते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से मैनेज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रैफिक मैनेजमेंट का उनका यह अंदाज बरेली के लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ट्रैफिक होमगार्ड आपने अनोखे अंदाज में ड्यूटी पूरी करते हुए दिख रहे हैं. दुर्गेश वशिष्ठ नाम के ट्रैफिक होमगार्ड सड़क पर डांस करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करते हैं. इस तरह के स्टंट ज्यादातर फिल्मो में ही देखने को मिलते हैं लेकिन, बरेली ट्रैफिक होमगार्ड दुर्गेश रियल में डांसिंग स्टंट करके ड्यूटी कर रहे हैं. उस रूट से गुजरने वाले लोगों के लिए उनका यह अंदाज आकर्षण का केंद्र बना रहता है. सोशल मीडिया के जमाने में अब तक कई ट्रैफिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड अपने अनोखे अंदाज में काम करने के लिए वायरल हो चुके हैं. अब फेसबुक से लेकर ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर बरेली के ट्रैफिक होमगार्ड दुर्गेश वशिष्ठ वायरल हो रहे हैं. ट्रैफिक होमगार्ड ने क्या कहा ट्रैफिक हवलदार दुर्गेश वशिष्ठ ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें उनके काम के लिए अधिकारियों की तरफ से सपोर्ट किया गया है. दुर्गेश वशिष्ठ और उनके अधिकारियों का एक ही उद्देश्य पब्लिक को किसी भी तरह से जागरूक करना है. ऐसे में अक्सर नए-नए तरीकों से ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाता है. इससे ट्रैफिक भी आसानी से कंट्रोल हो जाता है और लोगों को ये अनोखे अंदाज भी पसंद आते हैं. दुर्गेश ने कहा, “मुझे मेरे अधिकारियों की तरफ से हमेशा सपोर्ट मिलता है. क्योंकि मैं अपने काम और अपनी ड्यूटी पर पूरा फोकस रखता हूं. मैंने नवलिटी चौराहे से पहले सैटेलाइट और श्यामतगंज पर भी अपने अनोखे अंदाज में अपनी ड्यूटी को किया है और लोगों को मेरा यह अंदाज पसंद आता है जिससे मुझे ट्रैफिक कंट्रोल करने में बहुत आसानी हो जाती है.” दुर्गेश वशिष्ठ बताते हैं कि उन्होंने अनोखे अंदाज में ड्यूटी करने की कला अपने गुरु से सीखा है. उन्होंने कहा कि उनके गुरु कहते हैं कि कोई भी काम करो तो उसे पूरी मेहनत और लगन से करो. इसी बात को ध्यान में रखकर मैं अपने इस अंदाज से अपनी ड्यूटी को निभा रहा हूं. दुर्गेश के गुरु जी का यूट्यूब चैनल भी है. दुर्गेश अपने गुरू के यूट्यूब चैनल के जरिए भी लोगों को ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम चलाते रहते हैं. लोगों का क्या है कहना नवलिटी चौराहे के आस-पास की पब्लिक और वहां से गुजरने वाले लोगों ने बताया कि यह ट्रैफिक होमगार्ड अपनी ड्यूटी काफी अनोखे अंदाज में करते हैं. यहां आने वाली पब्लिक की नजर इनके डांस करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करने पर रहती है. लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आता है. सोशल मीडिया पर दुर्गेश वशिष्ठ ट्रैफिक होमगार्ड इस समय वायरल हैं और सभी लोग इनकी तारीफ करते हुए बरेली के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर आ रहे हैं. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 20:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed